समस्तीपुर से इस वक्त की बड़ी खबर है यहां बुधवार की सुबह दुर्गा स्थान के पास एक चालीस वर्षीय स्थानीय देसरी के रहने वाले दीपक राय की क्षत-विक्षत लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। तत्काल इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस और घर वालों को दी। फिर जुटी भीड़ और परिजनों के रोने की आवाज से कोहराम मच गया।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
जानकारी के अनुसार, दीपक राय की हत्या के पीछे जमीनी विवाद को माना जा रहा है। तीन दिन पहले ही उन्होंने अपनी जमीन बेची थी। जमीन बिक्री में पैसा की लेने में ही उनकी लाश को खंड खंड काटकर यहां फेंक दिया गया है।
परिजनों में दीपक की सिर्फ एक मां है। पिता की मौत पहले ही हो चुकी है। वह जमीन बेचकर ही घर चलाता था। उसकी शादी भी नहीं हुई थी। वह भाई में भी अकेला था। थानाध्यक्ष संदीप पॉल ने मौके से शव को बरामद करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की तहकीकात हो रही है।