
बिहार में पिछले 24 घंटे में डेंगू की डंक से पूरा महकमा हरकत में आ गया है। कारण, जहां सौ से अधिक नए मरीज पाए गए हैं। बिहार में डेंगू का कहर बरपा है। लगातार मरीज मिल रहे हैं। वहीं, प्लेटलेट्स के अवैध कारोबार का भी खुलासा हुआ है जहां पैथोलॉजी सेंटर की आड़ में धंधा जारी है।
जानकारी के अनुसार, इस अवैध धंधे की पोल उस वक्त खुली जब एक व्यक्ति बुखार होने पर एक निजी लैब के कलेक्शन सेंटर में डेंगू जांच कराने गए। जांच के बाद कलेक्शन सेंटर ने कहा कि आपका प्लेटलेट कम है।
झांसा दिया कि अगर सरकारी अस्पताल में जाएंगे तो डोनर लाना होगा। मामला मुजफ्फरपुर से जुड़ा है जहां के सीएस डॉ.यूसी शर्मा ने कहा, जांच कराएंगें। दोषियों को बख्शेंगे नहीं।
खैर, पिछले चौबीस घंटे में मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। इस कारण लोगों की चिंता बढ़ गई है। बिहार में पिछले 24 घंटे में डेंगू के 100 से अधिक नए मरीज पाए गए हैं। राजधानी पटना में पिछले 24 घंटे में पटना जिले में डेंगू के सिर्फ 16 मरीज पाये गये। इसके साथ जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या अब 1395 तक पहुंच गई है।
पटना में डेंगू के 186 नये मरीज पाये गये हैं। इसके अलावा भागलपुर में डेंगू संक्रमितों की संख्या अधिक है। भागलपुर जिले में सर्वाधिक 31 नये डेंगू के मरीज मिले है। मुंगेर दूसरे नंबर पर है, जहां 23 नये डेंगू मरीज पाये गये हैं।
इस वर्ष पूरे राज्य में अब तक डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़कर 4643 हो गयी है। हर दिन करीब औसतन 30 नये मरीज मिल रहे थे। सिर्फ सितंबर में डेंगू 4368 के मरीज पाये गये हैं। भागलपुर जिले में सोमवार को डेंगू के 31 नये मरीज मिले हैं। एलिजा जांच में सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है।
मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इस कारण लोगों की चिंता बढ़ रही है. राज्य में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे में राज्य में 186 नए संक्रमित पाए गए है। बताया गया कि जांच कम होने से डेंगू के नये केस कम पाए गये।
पिछले 24 घंटे में पटना जिले में डेंगू के सिर्फ 16 मरीज पाये गये। इनमें चार मरीज नूतन राजधानी अंचल, तीन अजीमाबाद, दो बांकीपुर, एक पटना सिटी व बाकी मरीज अलग-अलग क्षेत्रों से मिले हैं। इसके साथ इस सीजन में जिले में डेंगू के केस की संख्या 1395 तक पहुंच गई है। वहीं, प्रदेश में डेंगू के 186 नये मरीज पाये गये।
मुजफ्फरपुर में डेंगू से दो मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। स्कूलों में बच्चों को जागरूक करने के लिए गाइडलाइन जारी की गयी है। सारण में अब- तक 163 मरीज की पुष्टि हुई है। गंगा के किनारे बसे शहर बेगूसराय में अब तक 700 से अधिक मामले पाये गये हैं।
इसके अलावा गंगा-गंडक तट पर बसे हाजीपुर में मरीजों का आंकड़ा 185 पर पहुंच चुका है। सीवान में 96 और औरंगाबाद में 143 संक्रमित मिले है। गोपालगंज जिले में मरीजों की संख्या 38 हो चुकी है। नालंदा में तीन दिनों में 19 नये संक्रमित मिले है।
भागलपुर की सिविल सर्जन डॉ. अंजना कुमारी के अनुसार भागलपुर में डेंगू से अब तक चार मरीजों की मौत हो गयी है। मायागंज अस्पताल में 25 मरीज पाये गये। मायागंज अस्पताल में सोमवार को 34 नये मरीज भर्ती किये गये।
डेंगू के 34 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। एक मरीज बगैर बताए ही चला गया। पांच मरीज सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में हुई जांच में मिले। अब तक भागलपुर में डेंगू मरीजों की कुल संख्या 653 हो गयी है।