back to top
2 जुलाई, 2024
spot_img

Model Sadar Hospital In Madhubani | Madhubani के लोगों को मिला Model Health Service, आधुनिक, शानदार, सुविधाओं से लैस सदर अस्पताल का Deputy CM Tejashwi ने किया उद्धाटन

मुख्य बातें: मधुबनी के मॉडल सदर अस्पताल का वर्चुअल मोड में डिप्टी सीएम तेजस्वी यचादव ने किया उद्घाटन, 25.49 करोड़ की लागत से मॉडल अस्पताल का हुआ है निर्माण, 100 सैय्या व सात का 4 मंजिल बना है भवन, समीर कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

spot_img
Advertisement
Advertisement

लंबी प्रतीक्षा व सरकारी औपचारिकताओं और प्रक्रियाओं के उपरांत सदर अस्पताल के मॉडल जिला अस्पताल का मंगलवार को उपमुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने वर्चुअल मोड में पटना (Deputy CM Tejashwi inaugurated Model Sadar Hospital in Madhubani) से उद्घाटन किया।

विदित हो कि अस्पताल का निर्माण जनवरी 2021 से ही शुरू हुआ था। उद्घाटन होने से लोगों के बीच खुशी की लहर है वर्षों से आधारभूत संरचना के दृष्टिकोण से उपेक्षित यह अस्पताल आधुनिक आधारभूत संरचना से लैस होकर जिले को अत्याधुनिक सुविधा प्रदान करेगी।

विदित हो कि जिले का अस्पताल अपने मुख्य भवन में अंग्रेजों के जमाने से ही संचालित है। कालांतर में आवश्यकतानुसार कई अन्य भवन तो बने लेकिन ये सभी भवन कई- कई कोनों में अवस्थित हैं। जिससे मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।अब एक ही छत के नीचे लोगों को सारी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

यह भी पढ़ें:  Madhubani, Saharsa, Munger अब बनेगा AirWorthy, सीधी विमान, खिलेंगे अरमान, भरेंगे उड़ान, 150 करोड़ मंजूर!

25.49 करोड़ की लागत से मॉडल अस्पताल का हुआ है निर्माण

जिला वासियों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा के साथ-साथ विभिन्न प्रकार की आधुनिक जांच की सभी सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत सदर अस्पताल को मॉडल अस्पताल के रूप में विकसित किया गया है।

मॉडल अस्पताल का निर्माण 25.49 करोड़ की लागत से जी + थ्री मॉडल के रूप में किया गया है। अस्पताल 100 बेड का 4 मंजिले भवन में बना है। मॉडल अस्पताल में मरीजों को एक ही छत के नीचे सुपर स्पेशियालिटी अस्पताल की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। साथ ही मरीजों के लिए स्वच्छ तथा साफ आरओ वाटर उपलब्ध कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें:  Madhubani, Saharsa, Munger अब बनेगा AirWorthy, सीधी विमान, खिलेंगे अरमान, भरेंगे उड़ान, 150 करोड़ मंजूर!

मॉडल अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड व रजिस्ट्रेशन काउंटर:सदर अस्पताल को मॉडल अस्पताल में विकसित करने के लिए मॉडल अस्पताल का इमरजेंसी वार्ड व रजिस्ट्रेशन काउंटर सहित अन्य वार्ड बनाए गए हैं जो पूरी तरह आधुनिक सुविधाओं से युक्त व वातानुकूलित है। जहां आने वाले मरीजों को सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। बरसात के मौसम में अस्पताल आने वाले मरीजों व चिकित्सकों को जल जमाव की समस्या से रूबरू होना पड़ता है। जिससे भी अब निजात मिलेगी।

यह भी पढ़ें:  Madhubani, Saharsa, Munger अब बनेगा AirWorthy, सीधी विमान, खिलेंगे अरमान, भरेंगे उड़ान, 150 करोड़ मंजूर!

अस्पताल की संरचना
मॉडल अस्पताल में फर्स्ट फ्लोर ऑपरेशन थिएटर, 6 बेडेड आईसीयू वार्ड,ओटी लॉबी,रजिस्ट्रेशन एंड रिकॉर्ड, चेंजिंग रूम डॉक्टर मेल या फीमेल,चेंजिंग रूम नर्स स्टाफ, एनेस्थीसिया रूम, डॉक्टर ड्यूटी रूम नर्स ड्यूटी रूम, फीमेल इमरजेंसी वार्ड 6 बेड, इमरजेंसी ओटी ,माइनर ओटी,डॉक्टर रूम, एक्स-रे, 4 बेडेड क्रिटिकल वार्ड

अल्ट्रासाउंड रूम, सीटी स्कैन रूम, पैथोलॉजी,सेकंड फ्लोर- हॉस्पिटल मैनेजर सुपरिंटेंडेंट रूम, रिकॉर्ड रूम, अकाउंट्स एंड रिकॉर्ड रूम, अस्पताल स्टाफ रूम, नर्स स्टेशन और ड्यूटी रूम, डॉक्टर ड्यूटी रूम, अस्पताल स्टाफ रूम,12 बेड जनरल वार्ड थर्ड फ्लोर- योगा एंड नेचुरोपैथी प्रैक्टिकल रूम, लेबर रूम, माइनर ओटी,सीएमओ होम्योपैथिक और आयुर्वेदिक, एडीसी ऑफिस,सामान्य वार्ड सहित अन्य वार्ड बनाया जाएगा।

जरूर पढ़ें

Akasa Air Darbhanga| Darbhanga से Mumbai की सीधी उड़ान शुरू, ₹ किराया जानकर हो जाएंगें हैरान,रोजाना उड़ान

मिथिला का ऐतिहासिक पल: दरभंगा से मुंबई की सीधी उड़ान शुरू, किराया सिर्फ ₹5000!अब...

Muzaffarpur के कटरा-शिवदासपुर में कचरों का होगा उठाव, Solid और liquid Waste Management की बड़ी पहल

मुजफ्फरपुर/कटरा प्रखंड के शिवदासपुर पंचायत में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन (Solid & Liquid...

Darbhanga Judge Farewell | सेवानिवृत्त प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विनोद तिवारी को न्याय मंडल ने दी भावभीनी विदाई

दरभंगा न्यायिक सेवा में वर्षों की सेवा देने के बाद प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश...

Sakatpur Firing Case Solved | – 48 घंटे में केस खल्लास, वाह! Darbhanga Police, 4 आरोपी सलाखों के पीछे, ये थी गोली चलने की वजह?

दरभंगा ब्रेकिंग: गोलीकांड के 48 घंटे में पुलिस ने किए सारे आरोपी गिरफ्तार –...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें