Bihar Politics | Dimple Simply Told Nitish| आप तो पीएम मैटेरियल हैं (you are PM material)। नीतीश कुमार को डिंपल यादव ने पीएम मैटेरियल बताया है। कहा है, आप कहां जा रहे हैं।
Bihar Politics | वह प्रधानमंत्री का चेहरा हैं, जो कुछ हो रहा है…
यूपी में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी और मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव ने बिहार में हो रही सियासी हलचल के बीच एक मीडिया संस्थान से ख़ास बातचीत में कहा, नीतीश कुमार को इंडिया गठबंधन के साथ रहना चाहिए। वह प्रधानमंत्री का चेहरा हैं। जो कुछ हो रहा है, वह मीडिया के माध्यम से हमें पता चल रहा है।
Bihar Politics | सवाल है कौन बीजेपी को हरा सकता है, इस पर पार्टी ध्यान दे
वहीं डिंपल यादव ने सपा मुखिया अखिलेश यादव के 11 सीटों पर कांग्रेस के साथ समझौते वाले ट्वीट पर कहा सपा चाहती है कि उत्तर प्रदेश में मजबूती के साथ हम बीजेपी के सामने खड़े हों। हमारा कोई भी ऐसा कदम ना हो जिससे कि गठबंधन को नुकसान हो या समाजवादी पार्टी को भी नुकसान हो। डिंपल ने कहा कि हम चाहते हैं जो जीतने वाले लोग हैं सीट का सवाल नहीं है या फिर कौन जीत सकता है उसका सवाल है कौन बीजेपी को हरा सकता है, इस पर पार्टी ध्यान दे रही है।
Bihar Politics | सारी चीज़ें आइने की तरह साफ़ हो जाएंगी
नीतीश कुमार अगर साथ रहते हैं तो उसे इंडिया गठबंधन बहुत मजबूत होगा। बीजेपी नेताओं का इस बीच बयान आया है कि आज की बैठक के बाद सारी चीज़ें आइने की तरह साफ़ हो जाएँगी। उधर बीजेपी के नेता मनोज तिवारी ने कहा कि बीजेपी के लोग शुरू से ही चाहते थे कि नीतीश और मोदी साथ साथ राजनीति में काम करें।
Bihar Politics | कल केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी पटना आ सकते हैं
मीडिया के हवाले से खबर ये भी आ रही है कि कल बीजेपी की बैठक के लिए जे पी नड्डा भी पटना आ रहे हैं। इसी के साथ मीडिया से ये भी खबरें मिल रही हैं कि कल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी पटना आ सकते हैं। इससे ये अटकलें काफी तेज़ हो गयी हैं कि कल नीतीश बिहार के सीएम के रूप में नौवीं बार शपथ ले सकते हैं।
Bihar Politics | नीतीश जबतक अंतिम रूप से कुछ न कर लें,उन पर कुछ नहीं कहा जा सकता वे कब क्या करेंगे, ये उनके अलावा कोई नहीं बता सकता
इसके साथ ही कल बैठक के दौरान शाह और नड्डा ये निर्णय भी ले सकते हैं कि अगले डिप्टी सीएम के लिए किसका नाम आगे आएगा। जदयू से ही कुछ समय पूर्व बीजेपी में आए नेता अजय अलोक ने कहा कि नीतीश जबतक अंतिम रूप से कुछ न कर लें,उनपर कुछ नहीं कहा जा सकता वे कब क्या करेंगे,ये उनके अलावा कोई नहीं बता सकता।