जानकारी के अनुसार,बिहार में 1.78 लाख शिक्षकों की भर्ती होगी। इस माह के अंत तक इसके लिए विज्ञापन आ जाएगा। वहीं, परीक्षा का सिलेबस तैयार किया जाएगा। वहीं,अब विद्यालय शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर जिलावार पद तय हो गया है।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
इन्हें संबंधित जिलों को भी आवंटित कर दिया गया है। इसके बाद जिलों को आवंटित पद पर सीधी नियुक्ति के लिए रोस्टर क्लीयरेंस के साथ कोटिवार आरक्षण अधियाचना मांगी गयी है।
जिलों को प्राप्त विषयवार विद्यालय अध्यापक के पद पर नियुक्ति की कार्रवाई बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक (नियुक्ति, स्थानांतरण, अनुशासनिक कार्रवाई एवं सेवाशर्त) नियमावली, 2023 के प्रावधान के अनुसार किया जाएगा।
बिहार सरकार ने नयी नियुक्तियों को लेकर बहुत बड़ा फैसला लिया था। इसके तहत कैबिनेट की बैठक में 1.78 लाख शिक्षकों की नियुक्ति से संबंधित फैसले को मंजूरी मिलने के बाद जल्द ही नियुक्त प्रक्रिया शुरू हो गई है। सबसे पहले परीक्षा का सिलेबस तैयार किया जायेगा। वहीं, 15 मई तक परीक्षा के स्वरूप, प्रारूप और पूछे जाने वाले प्रश्नों से संबंधित जानकारी सार्वजनिक कर देने की तैयारी है, ताकि शिक्षक अभ्यर्थी समय से तैयारी कर सकें।
अब जिलावार पद जो तय किए गए हैं उसके तहत कक्षा नौ और 10वीं में पूर्वी चंपारण , मुजफ्फरपुर, गया, पश्चिमी चंपारण, पटना, मधुबनी और सीवान में सबसे ज्यादा रिक्तियां हिंदी, अंग्रेजी ,विज्ञान, गणित और सामाजिक विज्ञान में हैं। इसमें से अधिकतर रिक्तियां उत्क्रमित विद्यालयों में हैं।