
Madhubani News | Jhanjharpur News | डॉ.शैलजा प्रकाश (Dr. Shailja Prakash) यह नाम है मधुबनी की बेटी का…फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन में लहराया परचम, किया संपूर्ण मिथिला को गौरवान्वित क्योंकि डॉ.शैलजा प्रकाश यह नाम है मिथिला की बेटी का।
Madhubani News | Jhanjharpur News | Dr. Shailja Prakash | एक ऐसी बेटी जिसने प्रथम प्रयास में फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन में शानदार उपलब्धि दर्ज कर लहराया परचम
एक ऐसी बेटी जिसने प्रथम प्रयास में फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन में शानदार उपलब्धि दर्ज कर मधुबनी जिले के साथ संपूर्ण मिथिलांचल और अपने पैतृक गांव झंझारपुर अनुमंडल के कनकपुरा का मान बढ़ा दिया है। डॉ.शैलजा प्रकाश की इस उपलब्धि से आज हर कोई गदगद है। लोगों में हर्ष है। लोगों की लगातार शुभकामनाएं डॉ.शैलजा और उनके पिता और माता कृष्ण कुमार दास और माता पूनम दास तक पहुंच रही हैं।
Madhubani News | Jhanjharpur News | Dr. Shailja Prakash | सींजियांग मेडिकल यूनिवर्सिटी उरूमकी चीन से एमबीबीएस की पढ़ाई की है डॉ.शैलजा प्रकाश ने
डॉ.शैलजा प्रकाश ने सींजियांग मेडिकल यूनिवर्सिटी उरूमकी चीन से एमबीबीएस की पढ़ाई की है। यह डॉ.शैलजा के शैक्षणिक अध्याय का सुनहरा पन्ना है जहां से उसने अपनी मेधा शक्ति का आज लोहा मनवाया है। देशज टाइम्स परिवार की ओर से भी डॉ.शैलजा को बहुत-बहुत तहे दिल से बधाई, हार्दिक शुभकामना…
Madhubani News | Jhanjharpur News | Dr. Shailja Prakash | कृष्ण कुमार दास और माता पूनम दास की बेटी का बड़ा नाम है…
झंझारपुर अनुमंडल के कनकपुरा गांव निवासी कृष्ण कुमार दास और माता पूनम दास की पुत्री डॉ. शैलजा प्रकाश ने अपने प्रथम प्रयास में फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन (एफएमजीई) परीक्षा क्वालीफाई कर पूरे परिवार समाज के साथ ही अपने अनुमंडल व जिले का नाम रोशन किया है।
Madhubani News | Jhanjharpur News | Dr. Shailja Prakash | विदेश से मेडिकल की पढ़ाई का बेहतरीन परिणाम
जानकारी के अनुसार, विदेश से मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं को इंडिया में एफएमजीई अर्थात फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन पास करना अनिवार्य होता है। डॉ. शैलजा ने 2018 में सींजियांग मेडिकल यूनिवर्सिटी, उरूमकी, चीन से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की है।
Madhubani News | Jhanjharpur News | Dr. Shailja Prakash | धनबाद की पढ़ाई अब आ रही तरक्की में काम
फिर इंडिया आकर एफएमजीई की तैयारी शुरू किया और पहले ही प्रयास में सफलता मिल गई है। डॉ. शैलजा ने 10वीं (आईसीएसई) माउंट कार्मेल स्कूल धनबाद, 12वीं (आईसीएसई) डेनोबली स्कूल धनबाद से की है।
Madhubani News | Jhanjharpur News | Dr. Shailja Prakash | पिता कृष्ण कुमार दास आईईएस कैडर के अधिकारी
डॉ. शैलजा के पिता कृष्ण कुमार दास आईईएस कैडर के अधिकारी पद से सेवानिवृत हैं। माता पूनम दास कुशल गृहिणी हैं। भाई शीतल प्रकाश ने आईआईटी भुवनेश्वर से एम.टेक किया है। उक्त जानकारी समाजसेवी आशीष दास ने मीडिया को दी है। उन्होंने बताया कि डॉ. शैलजा का पुकारू नाम कोमल है।
Madhubani News | Jhanjharpur News | Dr. Shailja Prakash | कोमल की कमाल से गदगद हैं हम
डॉ. शैलजा के इस सफलता पर पूर्व मुखिया भागीरथ दास, आशिष दास, रंजीत कुमार दास, प्रवीण कुमार दास, रंजन कुमार दास, रुद्र नाथ दास, धर्मेंद्र कुमार दास, राजेन्द्र कुमार दास, अजय कुमार दास, डॉ. संजीव शमा, माधव लाल दास, शशि शेखर दास, प्रदीप कुमार दास, नरेंद्र कुमार, श्याम मोहन कर्ण, विनोद कुमार दास, हितेंद्र लाल दास,सुधीर कुमार दास,रवींद्र कुमार दास,संदीप दास, विनोद मंडल आदि ने बधाई व शुभकामनाएं दी है।