पटना से बड़ी खबर है। यहां शराब में धुत एक नशेड़ी पुलिस की गाड़ी लेकर ही फरार हो गया। शराबी को गाड़ी ले जाता देख पुलिस की टीम उसे पकड़ने के लिए पीछे दौड़ाने लगी। मामला पटना के खगौल इलाके की है। जहां,खगौल थाने की पुलिस जीप खड़ी करके समोसे खा रहा थी। इसी दौरान एक शराबी रौशन कुमार आया और जीप लेकर भाग गया। अब रोशन को पकड़ने के लिए पूरी पुलिस टीम समोसा छोड़कर पीछे पीछे दौड़ी मगर वह फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार, खगौल की पुलिस आराम से समोसे खा रही थी। जहां पुलिस जीप खड़ी थी उसके आस पास कोई नहीं था। इसी का फायदा उठाकर रौशन वहां से जीप को आराम से फर्राटा भरते ले उड़ा।
वहीं बीच सड़क पर जीप के पीछे भागती पुलिस हंसी का पात्र बन गई। मगर पियक्कड़ रौशन इतनी तेजी से जीप को लेकर भागा कि वह गौल रोड के लेखा नगर पार कर खगौल थाना क्षेत्र के बॉर्डर के बाहर चला गया। इसकी सूचना खगौल पुलिस ने दानापुर थाना को दी जिसके बाद सगुना मोड़ के पास जीप और जीप चलाने वाले शराबी को पकड़ा गया। यह पूरी घटना वहां लगे CCTV में कैद हो गई।