Muzaffarpur News | मुजफ्फरपुर में अपराधी बेलगाम हैं। पुलिस का खौफ भी नहीं रहा जहां पुलिस चौकी से 150 मीटर की दूरी पर दवा व्यवसायी सुनील को अपराधियों ने गोलियों से भून डाला। वारदात मुजफ्फरपुर के झपहां ओवरब्रिज के पास की है जहां…
Muzaffarpur News | मीनापुर के दवा व्यवसायी सुनील कुमार की हत्या
अपराधियों ने मीनापुर के दवा व्यवसायी 40 साल के सुनील कुमार उर्फ श्याम कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी है। अपराधियों ने सुनील के सीने में चार गोली दाग दी। इससे ऑन द स्पॉट उनकी मौत हो गई। बताया जाता है कि जहां पुलिस चौकी से 150 मीटर की दूरी पर ही उनकी हत्या हुई है।
Muzaffarpur News | अपराधियों ने घेरकर गोलियों से भून दिया।
जानकारी के अनुसार, दवा व्यवसायी सुनील को अपराधियों ने घेरकर गोलियों से भून दिया। हमलावरों ने सुनील कुमार के पूरे शरीर में छेद कर डाला। वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया जब वह एक शादी समारोह से वापस लौट रहे थे।
Muzaffarpur News | वारदात सुपारी किलिंग से जोड़कर देखा जा रहा है जहां, वह
पूरे वारदात को सुपारी किलिंग से जोड़कर देखा जा रहा है जहां, वह अपनी मीनापुर के धर्मपुर में दवा दुकान सह क्लीनिक को बंद कर एक विवाह में गए थे। भोज खाने के बाद वह अहियापुर स्थित घर बाइक से लौट रहे थे तभी झपहां ओवरब्रिज पर बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें घेर लिया। उनपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। गोली उनके सीने में जा घंसी।
Muzaffarpur News | ओवरब्रिज पर वह बाइक समेत गिरे मिले
बाद में स्थानीय लोगों ने बताया कि ओवरब्रिज पर वह बाइक समेत गिरे मिले। स्थानीय लोगों ने खून से सने व्यवसायी को देखकर ओपी को सूचित किया। पुलिस एसकेएमसीएच ले गई, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मामले में नगर एएसपी भानू प्रताप सिंह ने बताया कि लूटपाट नहीं हुई है। उनकी बाइक और मोबाइल पास में थे। परिजनों से दुश्मनी के संबंध में जानकारी ली जा रही है। वह रामपुर हरि थाना के मोतहां फकीराना के मूल निवासी थे।