दीपक कुमार, मुजफ्फरपुर। जिले के पूर्वी डीएसपी सहरियार अख्तर ने कार्यभार संभाला लिया हैं। साथ ही, बेहतर पुलिसिंग का भरोसा आम लोगों को देते हुए कानून व्यवस्था में खलल डालने वालों को स्पष्ट हिदायत दी है। पढ़िए पूरी खबर
इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की हैं। उन्होंने कहा कि यहां की परिस्थितियों के आंकलन के बाद क्राइम और कानून व्यवस्था सहित नशे के कारोबार में संलिप्त असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, क्राइम करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा। वहीं, कार्यभार संभालने के बाद डीएसपी ने कहा कि अपने क्षेत्र में अपराध की ईमानदारी से समाप्ति उनकी प्राथमिकता रहेगी। अवैध नशीले पदार्थों की बिक्री सहित अन्य सभी तरह के अपराध नियंत्रण पर काम किया जाएगा।
उन्होंने आमजन से भी अपील की कि वे अपराध रोकने में पुलिस का सहयोग करें। डीएसपी चार्ज संभालने के साथ ही एसएसपी की क्राइम मीटिंग में भी शामिल हुए।
बीते छह अगस्त को उनकी प्रतिनियुक्ति की अधिसूचना जारी हुई थी। तत्कालीन डीएसपी पूर्वी मनोज पांडेय का बिहार विशेष सैन्य पुलिस 12 सुपौल कर दिया गया है।