Bihar News| Bhojpur News | गृह विभाग का तल्ख एक्शन, DSP को किया Suspend जहां लोकसभा चुनाव को लेकर किए गए ईवीएम भंडारण की सुरक्षा में चूक को लेकर गृह विभाग ने आखिरकार डीएसपी (रक्षित) राकेश रंजन को निलंबित कर दिया है।
Bihar News| Bhojpur News | Rakesh Ranjan पर अब चलेगा विभागीय कार्यवाही
अब डीएसपी (रक्षित) Rakesh Ranjan के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही भी अलग से संचालित की जाएगी। गृह विभाग ने शुक्रवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। उनके खिलाफ अलग से विभागीय कार्यवाही भी संचालित की जाएगी।
Bihar News| Bhojpur News | इवीएम भंडारण और सुरक्षा
गृह विभाग की ओर से जारी अधिसूचना में बताया गया है कि इवीएम भंडारण और सुरक्षा के लिए निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के उल्लंघन जैसे गंभीर आरोपों के लिए डीएसपी राकेश रंजन को प्रथमदृष्टया दोषी पाया गया है। इसके फलस्वरूप उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जा रहा है।
Bihar News| Bhojpur News | मुख्यालय बना अब पटना
निलंबन की अवधि में उनका मुख्यालय पटना स्थित बिहार पुलिस मुख्यालय के अधीन होगा। निलंबन की अवधि में राकेश रंजन बिहार पुलिस मुख्यालय, पटना में रिपोर्ट करेंगे। इससे पहले, भारत निर्वाचन आयोग ने भोजपुर और नवादा के डीएम-एसपी को तत्काल प्रभाव से हटाने के साथ भोजपुर के डीएसपी और इंस्पेक्टर को निलंबित करने का निर्देश दिया था।