सत्ताधारी जेडीयू के कद्दावर नेता और विधान परिषद सदस्य सह पंचायती राज प्रकोष्ठ बिहार के अध्यक्ष राधाचरण सेठ जी के ठिकानों पर ईडी की टीम ने धावा बोल (ED raids JDU MLC Radhacharan Seth’s house) दिया है।
जानकारी के अनुसार, मामला भोजपुर से जुड़ा है जहां जदयू एमएलसी राधाचरण सेठ के घर पर छापेमारी चल रही है।
जो जानकारी अभी छनकर आ रही है उसके मुताबिक, छापेमारी बालू से जुड़े मामले में की जा रही है। ईडी की टीम लगातार चल और अचल संपत्ति के बारे में पूछताछ कर रही है।
वहीं प्रॉपर्टी से जुड़े कागजातों की भी छानबीन कर रही है। इससे पहले सात फरवरी को भी आई थी इनकम टैक्स की टीम ने एमएलसी के ठिकानों पर रेड मारी थी।
जानकारी के अनुसार, सात फरवरी को आयकर विभाग की टीम ने एक साथ राधाचरण सेठ आवासीय परिसर, होटल, प्रतिष्ठान समेत देश के कई कोने में फैले उनके कारोबार पर एक साथ छापेमारी की थी। इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया था।
ताजा छापेमारी उसी को जोड़कर देखा जा रहा है। उस दौरान,राधाचरण सेठ के आरा के अलावे पटना के ठिकानें पर भी आयकर विभाग ने छापेमारी की थी।
राधाचरण सेठ के साथ उनके कुछ खास लोगों पर भी आयकर विभाग की नजर थी। इसमें बिहटा थाना क्षेत्र के परेव गांव में ब्रॉडसन के एमडी के अशोक प्रसाद के घर भी आयकर विभाग ने छापेमारी की गई थी।
फिलहाल,धनबाद और हजारीबाग जिले में सोमवार को अहले सुबह ईडी के अधिकारी कई कारोबारियों के आवास आ पहुंचे। ईडी की टीम बालू कारोबारी जगनारायण सिंह सहित कई कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
झारखंड में यह रेड पांच जगहों पर चल रही है। जिसमें सिटी सेंटर, सिंदरी, चंचनी कॉलोनी धईया, पॉलीटेक्निक रोड, धीरेंद्रपुरम धईया और धईया के ऑफिस और आवास शामिल है।