
गोपालगंज से इस वक्त की बड़ी खबर है जहां जिले के माधोपुर ओपी के मथुरा गांव में एक बुजुर्ग किसान 60 वर्षीय शेख तस्लीम मियां की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इस दौरान नसीमा खातून, बेबी खातून, वसीम आलम, हुस्ने आलम, जमाल अहमद समेत अन्य आठ लोग जख्मी हो गए। इन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला सरकारी जमीन पर कब्जा करने का था जिसके विवाद में यह घटना हुई है।
जानकारी के मुताबिक मथुरा गांव के रहने वाले शेख तस्लीम मियां और जफर उर्फ पप्पू के बीच सरकारी जमीन पर कब्जा करने को लेकर विवाद चल रहा था. इसी दौरान रविवार को दोनों पक्ष के बीच मारपीट शुरू हो गयी।
शेख तस्लीम मियां के परिजनों का आरोप है कि साजिश के तहत घर पर हमला किया गया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।