पटना से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां बिहार में लोक सभा चुनाव की आहट सुनाई पड़ने लगी है। चुनावी तैयारी को लेकर 16 और 27 अक्टूबर को भारत निर्वाचन आयोग के अधिकारियों की टीम बिहार का दौरा करेंगी।
जानकारी के अनुसार, बिहार दौरे पर आने वाले अधिकारियों की टीम इस दौरान जिले के डीएम सह जिला निर्वाची पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगी। इसके लिए सभी जिला अधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी को बैठक में तैयारी के साथ आने का निर्देश दिया गया है।
इसमें नए मतदान केंद्र के निर्धारण, मतदाताओं की संख्या, मतदान केंद्रों पर पेयजल, बिजली, यातायात के साधन, सुरक्षाकर्मियों और सुरक्षा के इंतजाम सहित मतदान को लेकर प्रशिक्षित अधिकारियों की संख्या कुल मतदान कर्मियों की संख्या, वाहन की व्यवस्था, ज्यादा दिनों से जमे अधिकारियों को लेकर चर्चा की जाएगी।