पटना सिटी के मालसलामी में हड़कंप,घर वालों के साथ पूरे मोहल्ले में खौफ का माहौल
पटना,देशज न्यूज। कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार की लापरवाही लगातार सामने आ रही है। ताजा मामला पटना सिटी चौक इलाके का है, जहां बुधवार की सुबह एक व्यक्ति की मौत कोरोना से हो गई, लेकिन मौत के 10 घंटे से ज्यादा गुजर जाने के बावजूद जिला प्रशासन ने शव उठाने के लिए इंतजाम नहीं किया है। इसके पहले पटना सिटी के ही मालसलामी इलाके में एक कोरोना मरीज की मौत के 14 घंटे बाद उसका शव उठाया जा सका था। (Enfected deadbody laying in house)
कोरोला को लेकर सरकार के दावों और सिस्टम की लापरवाही दोनों अलग-अलग रास्तों पर चलते दिख रहे हैं। पटना सिटी की हरमंदिर गली में रहने में वाला 50 साल का एक शख्स पिछले दिनों कोरोना का संक्रमित पाया गया था। वह होम क्वॉरेंटाइन में रहकर अपना इलाज करा रहा था लेकिन बुधवार की सुबह उसकी मौत हो गई। (Enfected deadbody laying in house)
परिवार वालों ने तत्काल इसकी सूचना जिला प्रशासन और कंट्रोल रूम को दी लेकिन खबर लिखे जाने तक शव उठाने की कोई पहल नहीं की गई थी। 10 घंटे से ज्यादा का वक्त गुजर जाने के बावजूद घर के अंदर शव पड़ा हुआ है। इस घटना के बाद परिवार वालों से लेकर आसपास तक के लोग डरे हुए हैं।(Enfected deadbody laying in house)
सिटी के एसडीओ राजेश रोशन, स्थानीय चौक थाना और एनएमसीएच अस्पताल को इस पूरे मामले की जानकारी दे दी गई है लेकिन अब तक कोई इंतजाम नहीं किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की इस लचर व्यवस्था को लेकर लोगों के बीच में आक्रोश है।(Enfected deadbody laying in house)