EOU Raid In Patna GPO | Bihar Crime News | Patna GPO में ड्रग्स वाली EOU की रेड, महाराष्ट्र से जुड़े स्मगलिंग कनेक्शन की पूरी पड़ताल चल रही है जहां पटना GPO में EOU (आर्थिक अपराध इकाई) की टीम की बड़ी कार्रवाई की है।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
EOU Raid In Patna GPO | Bihar Crime News | गुरुवार सुबह 10 बजे 3 से 4 गाड़ियों में टीम जीपीओ पहुंची
गुरुवार सुबह 10 बजे 3 से 4 गाड़ियों में टीम जीपीओ पहुंची। नारकोटिक्स विभाग को सूचना मिली थी कि पार्सल के जरिए मादक पदार्थों की तस्करी की जा रही है। इसके बाद ईओयू के एसपी राजेश कुमार के नेतृत्व में टीम पहुंची है।
EOU Raid In Patna GPO | Bihar Crime News | पुणे और महाराष्ट्र में बड़ी खेप में ड्रग मिलने के बाद ईओयू ने बिहार में
पुणे और महाराष्ट्र में बड़ी खेप में ड्रग मिलने के बाद ईओयू ने बिहार में अभियान शुरू किया है। कुछ ही दिनों पहले पटना जंक्शन पर भी अभियान चलाया गया था। ड्रग की तस्करी को रोकने के लिए कार्रवाई चल रही है। पटना जीपीओ में गुरुवार को ड्रग्स की आशंका पर आर्थिक अपराध इकाई ईओयू ने छापेमारी की।
EOU Raid In Patna GPO | Bihar Crime News | मामला नारकोटिक्स विभाग की अन्य शहरों में हुई छापेमारी से जुड़ा है
ये मामला नारकोटिक्स विभाग की अन्य शहरों में हुई छापेमारी से जुड़ा है। इससे पहले दिल्ली, पुणे, महाराष्ट्र में एक साथ 5 जगहों पर केंद्रीय नारकोटिक्स विभाग ने कार्रवाई की थी। इसमें 1688 किलो मादक पदार्थों की बरामदगी हुई थी। इसी लिंक से पटना में छापेमारी को जोड़ा जा रहा है। ईओयू के एसपी राजेश कुमार ने बताया कि लगातार सूचना मिल रही थी। उसी के आधार पर हमलोग यहां पटना जीपीओ आए हुए हैं। पुणे में भी पार्सल यार्ड में छापेमारी की गई थी। जिसमें भारी मात्रा में ड्रग्स की रिकवरी हुई थी।
EOU Raid In Patna GPO | Bihar Crime News | एसपी राजेश कुमार के नेतृत्व में आज छापेमारी में EOU की टीम
एसपी राजेश कुमार के नेतृत्व में आज छापेमारी में EOU की टीम गुरुवार दोपहर 3 से 4 गाड़ियों में जीपीओ पहुंची। इससे पहले नारकोटिक्स विभाग को ये सूचना मिली थी कि GPO में पार्सल के जरिये मादक पदार्थों की तस्करी की जा रही है। इस मामले में कोतवाली थाने की पुलिस, इंस्पेक्टर, डीएसपी सहित कई वारिये अधिकारी भी पटना जीपीओ पहुंचे हैं।
EOU Raid In Patna GPO | Bihar Crime News | पटना में आज हुई इस छापेमारी को भी इसी लिंक से जोड़ कर देखा जा रहा है
जानकारी के अनुसार, ये मामला नारकोटिक्स विभाग की अन्य शहरों में हुई छापेमारी से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। इससे पहले दिल्ली, महाराष्ट्र के पुणे में एक साथ 5 जगहों पर CBN (केंद्रीय नारकोटिक्स विभाग) ने कार्रवाई की थी। इसमें 1688 किलो मादक पदार्थों की बरामदगी हुई थी। पटना में आज हुई इस छापेमारी को भी इसी लिंक से जोड़ कर देखा जा रहा है।
EOU Raid In Patna GPO | Bihar Crime News | बिहार में शराबबंदी कानून लागू है, लेकिन लोग चोरी छिपे शराब लाने का प्रयास करते रहते हैं
ओयू के एसपी राजेश कुमार ने बताया कि लगातार सूचना मिल रही थी। उसी के आधार पर हमलोग यहां पटना जीपीओ आए हुए हैं। पुणे में भी पार्सल यार्ड में छापेमारी की गई थी। जिसमें भारी मात्रा में ड्रग्स की रिकवरी हुई थी। बिहार में शराबबंदी कानून लागू है, लेकिन लोग चोरी छिपे शराब लाने का प्रयास करते रहते हैं।
EOU Raid In Patna GPO | Bihar Crime News | पूरे भारत में जगह-जगह तलाशी अभियान चलाया जा रहा है
इधर सूचना मिल रही थी कि गांजा, अफीम की सप्लाई पार्सल के जरिए होने लगी है। हमलोगों की इस पर नजर है। इसी सिलसिले में जीपीओ के पार्सल हब में हमलोग पहुंचे हैं। इसी को लेकर पूरे भारत में जगह-जगह तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
EOU Raid In Patna GPO | Bihar Crime News | ड्रग्स को पार्सल के माध्यम से एक राज्य से दूसरे राज्य भेजा जाता था
वहीं पकड़े गए ड्रग्स के मामले में पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार, ड्रग्स को पार्सल के माध्यम से एक राज्य से दूसरे राज्य भेजा जाता था। इसी लिंक से पटना में छापेमारी की गई। छापेमारी टीम में पटना के जीपीओ स्थित प्रधान डाक विभाग कार्यालय में आर्थिक अपराध इकाई के एसपी राजेश कुमार, डीएसपी वीर धीरेंद्र, डीएसपी स्वाति कृष्णा दलबल के साथ डॉग स्क्वायड की टीम लेकर पहुंचे और तलाशी की। इस मामले में कोतवाली थाने की पुलिस भी पटना जीपीओ पहुंची। हालांकि कुछ बरामद नहीं हुआ।