Horse Trading Of MLAs In Bihar | Bihar Government Floor Test | 10 करोड़ के ऑफर में EOU की हुई एंट्री, अब नीतीश के विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले की जांच करेगी EOU |
Horse Trading Of MLAs In Bihar | Bihar Government Floor Test | नीतीश के विधायकों की खरीद-फरोख्त का मामला गरमाया
फ्लोर टेस्ट के दौरान जदयू विधायकों के खरीद फरोख्त का मामला अब जांच पर आ अटकी है7 इससे पहले, मामले में जदयू विधायक सुधांशु शेखर की ओर से कोतवाली थाना में मामला दर्ज था ही। अब, इस मामले में नया मोड़ आ गया है। इसके तहत अब जदयू और नीतीश के विधायकों की खरीद-फरोख्त (EOU will investigate the horse-trading of Nitish’s MLAs) की जांच आर्थिक अपराध इकाई यानि EOU करेगी।
Horse Trading Of MLAs In Bihar | Bihar Government Floor Test | एनडीए सरकार के फ्लोर टेस्ट के दिन जेडीयू के तीन विधायक सदन में देरी से पहुंचे थे
जानकारी के अनुसार, जेडीयू विधायक सुधांशु शेखर की शिकायत पर अब विधायकों की खरीद फरोख्त की जांच आर्थिक अपराध इकाई करेगी। पुलिस मुख्यालय ने ये मामला Eou को ट्रांसफर कर दिया है। 10 करोड़ के ऑफर की भी खूब चर्चा हुई थी। बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के फ्लोर टेस्ट के दिन जेडीयू के तीन विधायक सदन में देरी से पहुंचे थे।
Horse Trading Of MLAs In Bihar | Bihar Government Floor Test | विधायकों को दस करोड़ का प्रलोभन
उन्होंने कहा था कि सरकार का विश्वास मत प्राप्त होना था। लेकिन, साजिश के तहत सरकार को तोड़ने की कोशिश की जा रही है। इसको अंजाम देने के लिए विधायकों को दस करोड़ का प्रलोभन दिया जा रहा है। इसके बाद पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने पुलिस मुख्यालय को पत्र लिखकर आर्थिक अपराध इकाई से जांच कराने का अनुरोध किया था जिसके बाद अब इस मामले में आर्थिक अपराध इकाई की इंट्री हो गई है, ईओयू ने अब इस केस को अपने जिम्मे ले लिया है।
Horse Trading Of MLAs In Bihar | Bihar Government Floor Test | विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले की जांच EoU के जिम्मे
इसके बाद, महागठबंधन की ओर से जदयू विधायक को तोड़ने के लिए 10-10 करोड़ रुपये और मंत्री पद का प्रलोभन दिए जाने के साथ विधायक बीमा भारती और दिलीप राय के अपहरण की शिकायत पूर्व मंत्री व हरलाखी विधायक सुधांशु शेखर ने कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई थी। इसके बाद अब विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले की जांच EoU (आर्थिक अपराध इकाई) करेगी। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर यह मामला अब ईओयू को ट्रांसफर हो गया है।
Horse Trading Of MLAs In Bihar | Bihar Government Floor Test | आईओ डीएसपी लेवल के अफसर को बनाया गया है
पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने पुलिस मुख्यालय को पत्र लिखकर आर्थिक अपराध इकाई से जांच कराने का अनुरोध किया है। बताया जा रहा है कि आर्थिक अपराध इकाई ने हॉर्स ट्रेडिंट के इस मामले की जांच भी शुरू कर दी है। केस की जांच का आईओ डीएसपी लेवल के अफसर को बनाया गया है।
Horse Trading Of MLAs In Bihar | Bihar Government Floor Test | मामला तब सामने आया जब 11 फरवरी को जेडीयू के पांच विधायक विधानमंडल दल की बैठक में शामिल नहीं हुए
जदयू विधायक सुधांशु शेखर का आरोप है कि जदयू के विधायकों को तोड़ने के लिए 10-10 करोड़ रुपये के ऑफर दिए गए थे। विधायकों को 5 करोड़ रुपये पहले और 5 करोड़ रुपये बाद में देने का ऑफर दिया गया था। ये मामला तब सामने आया जब 11 फरवरी को जेडीयू के पांच विधायक विधानमंडल दल की बैठक में शामिल नहीं हुए थे जब विधायकों की खोजबीन शुरु हुई तो यह बात सामने आई कि सभी विधायकों को राजद की तरफ से प्रलोभन दिए गए है। जिसके बाद इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई और अब इसकी जांच आर्थिक अपराध इकाई करेगी।