मुख्य बातें: हथियार दिखा मांग रहा था रंगदारी, पिस्टल और गोली के साथ एक गिरफ्तार, पांच आरोपी हुए फरार, त्रिमुहान में पान दुकानदार ने आरोपी के हाथ पर रॉड मारकर गिराया पिस्टल, एसडीपीओ ने प्रेसवार्ता कर दी घटना की जानकारी, देशज टाइम्स फोटो: बेनीपट्टी अनुमंडल कार्यालय स्थित अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में प्रेसवार्ता कर जानकारी देते एसडीपीओ व अन्य
बेनीपट्टी, मधुबनी देशज टाइम्स। अनुमंडल की साहरघाट थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के त्रिमूहान पूल के पास एक पान दुकानदार को पिस्टल दिखाकर रंगदारी मांगने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार की है। वहीं पकड़े गये आरोपी के साथ तीन बाइक पर सवार होकर आये अन्य पांच आरोपी मौके से भाग निकलने में सफल रहे।
इस संबंध में अनुमंडल कार्यालय स्थित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ में प्रेस प्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए पुलिस उपाधीक्षक नेहा कुमारी ने बताया कि साहरघाट थानाध्यक्ष को सूचना मिली थी कि त्रिमूहान में कुछ अपराधियों द्वारा पान दुकानदार रंजीत कुमार यादव से हथियार दिखा रंगदारी मांग रहा है।
जहां एसएचओ द्वारा एसआइ अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में निकले गश्ती दल को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया। एसएचओ के निर्देश के आलोक में गश्ती दल त्रिमूहान पहुंची, जहां पुलिस की वाहन को देख तीन बाइक पर सवार होकर छह अपराधकर्मी भागने लगे। स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस ने पिस्टल टानानेवाले आरोपी को धर दबोचा।
पकड़े गये आरोपी की पहचान बेनीपट्टी थाना के पाली उत्तरवारी टोल निवासी मोहन मिश्र (35) के रूप में की गई है। एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये अपराधी की तलाशी लेने पर उसके कमर से एक देसी पिस्टल, मैगजीन में लोड छह गोली तथा जेब से एक मोबाइल भी बरामद की गई है। साथ ही फरार हुए सभी आरोपितों की भी पहचान कर ली गयी है और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गयी है।
उन्होंने बताया कि पकड़े गये अपराधी पर पूर्व से भी कई मामले दर्ज है और अपराधी पूर्व में भी जेल जा चुका है। प्रेसवार्ता के दौरान साहरघाट के थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी भी मौजूद थे।