back to top
27 मार्च, 2024
spot_img

Madhubani में किसान के बेटे और खुटौना के लाल Mukesh Kumar Yadav बनें अफसर, BPSC में 9वां रैंक, Darbhanga से भी है नाता

spot_img
spot_img
spot_img

मुख्य बातें: किसान के बेटे व खुटौना के लाल मुकेश ने 67 वीं बीपीएससी संयुक्त प्रति योगिता परीक्षा के फाइनल में 9वां रैंक हासिल कर प्रखंड व जिले का नाम किया रौशन

खुटौना, मधुबनी देशज टाइम्स। बिहार लोक सेवा आयोग पटना ने शनिवार को बीपीएससी 67 वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के फाइनल रिजल्ट जारी कर दिए हैं। इसमें प्रखंड अंतर्गत वासुदेवपुर पंचायत के विशनपुर गांव निवासी रामनंदन यादव के बड़े पुत्र मुकेश कुमार यादव ने 9वां रैंक हासिल कर प्रखंड और जिले का नाम पूरे प्रदेश में रौशन किया है।

यह भी पढ़ें:  Special Ticket Checking Campaign | टिकट...टिकट...Ticket please...NO टिकट...Samastipur, Darbhanga, Saharsa, Raxaul, Narkatiaganj, Motihari, Jaynagar, Sitamarhi में ₹38.63 लाख की फोकट में ट्रेन यात्रा, बेटिकट...

मुकेश एक मध्यमवर्गीय परिवार से आते हैं जिसमें पिता किसान है तो मां गृहणी हैं। दो भाई और एक बहन में मुकेश बड़े हैं। मुकेश ने दसवीं की पढ़ाई चतुर्भुज पिपराही के पार्वती नंद समाज उच्च विद्यालय से 2010 में की थी। बारहवीं की पढ़ाई +2 एमएल एकेडमी लहेरियासराय से तो ग्रेजुएशन दरभंगा के सीएम साइंस कालेज से भौतिकी ऑनर्स में की।

यह भी पढ़ें:  Madhubani की सनसनी, फुलहर हत्या कांड में Police Action में

जॉब के लगने से पहले मुकेश की माता खेती-बाड़ी कर बाजार में सब्जियां बेचा करती थीं तो पिता बाहर दूसरे प्रदेशों में फैक्ट्रियों में काम किया करते थे। मुकेश ने अपनी पढ़ाई जॉब के दौरान की जिसमें एसएससीजीएल हो या प्रखंड आपूर्ति निरीक्षक पदाधिकारी।

बीते वर्ष 2022 के 66 वीं बीपीएससी में 231वां रैंक प्राप्त किया था। और एमओ के पद पर समस्तीपुर में कार्यरत हैं। शुरू से ही होनहार थे। सेल्फ स्टडी कर अब तक 7 सरकारी नौकरियों में कामयाबी हासिल कर चुके हैं। बीपीएससी में टॉप करने पर मुकेश के गांव में खुशी का माहौल है।

यह भी पढ़ें:  Madhubani की सनसनी, फुलहर हत्या कांड में Police Action में

विशनपुर के लाल को रैंक के मुताबिक एसडीएम के पद पर नियुक्ति की संभावना है। मुकेश ने अपनी कामयाबी का श्रेय माता-पिता, परिवार और दोस्तों को दिया है। मुकेश ने कामयाबी हासिल कर ये साबित कर दिया कि ढृढ इच्छा शक्ति और इरादे अगर मजबूत हों तो कामयाबी खुद-ब-खुद कदम चूमती है।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें