जमुई से बड़ी खबर है जहां नकाबपोश अपराधियों ने बेटे के सामने ही उसके पिता ऑटो ड्राइवर खैरा थाना क्षेत्र के खड़ाइच पंचायत के जमनीपुर गांव निवासी 45 वर्षीय बनवारी यादव की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी। वहीं, विरोध करने पर बनवारी के बेटे को अपराधियों ने जमकर पिटाई कर दी।
जानकारी के अनुसार, बनवारी यादव अपने बेटे के साथ कुड़वाटांड़ जा रहे थे। इसी दौरान पनभरवा पुल के पास बाइक सवार पांच अपराधियों ने उन्हें ओवरटेक कर रोका। फिर ऑटो से उतारकर जंगल में ले जाकर पत्थर से कूच डाला।
इससे बनवारी की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद अपराधी वहां से जंगल में ही लाश छोड़कर भागने लगे। इस दौरन बेटे की भी अपराधियों ने जमकर पिटाई कर दी।
घटना के बाद खैरा खानाध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और श’व को अपने कब्जे में लेकर गरही थाना को सुपुर्द कर दिया। फिलहाल पुलिस पुत्र से पूछताछ कर रही है।घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज की छानबीन भी कर रही है।