मधवापुर, मधुबनी देशज टाइम्स। भारत-नेपाल सीमा के अखरहरघाट स्थित धौंस और यमुनी नदी के संगम तट के समीप बड़ा हादसा हुआ है। यहां नदी में डूबकर एक युवक की मौत हो गई है। हालांकि, चौबीस घंटे हादसे के हो चुके हैं लेकिन अभी तक शव की शिनाख्त ही हो पाई (Fear of death due to drowning in Madhwapur, second absconding) है।
जो जानकारी छनकर आ रही है उसके मुताबिक, एक बाइक पर दो युवक यहां नदी किनारे देखे गए थे। फिर नदी के इस तरफ बाइक खड़ी कर उस पार नेपाल में कहीं चले गए। वहां से वापस लौटने के दौरान नदी में फिसलकर एक युवक गहरे पानी में डूब गया। वहीं, दूसरे के बारे में पढ़िए पूरी खबर क्या हुआ…
जानकारी के अनुसार, वारदात सोमवार की है जहां साहरघाट थाना क्षेत्र के अखरहरघाट स्थित भारत-नेपाल सीमा पर धौंस एवं यमुनी नदी के संगम तट के नजदीक नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। मंगलवार को शव बरामद कर लिया गया। लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पाई है।
थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि मृतक का शव बरामद कर लिया गया है। लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। बाइक को जब्त कर मामले की छानबीन की जा रही है। पढ़िए पूरी खबर
जानकारी के अनुसार, घटना के बाद दूसरा युवक बाइक छोड़कर वहां से फरार हो गया। फिर यह बात जंगल में आग की तरह फैल गई। जिसके बाद घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। स्थानीय लोगों में चर्चा है कि दोनों युवक नेपाल से शराब पीकर लौट रहे थे।
इसी दौरान यह घटना घट गई। इधर मामले की सूचना पर वहां पहुंची साहरघाट पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से काफी खोजबीन की। लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। फिर मंगलवार को राजस्व कर्मचारी सूरज कुमार एवं आपदा मित्र संजय यादव सहित अन्य लोगों के अथक प्रयास से शव को बरामद कर लिया गया।
मंगलवार को शव बरामद होने के बाद साहरघाट थाना के एसआई अनिल कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव व बाइक को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि शव बरामद कर लिया गया है। लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। बाइक को जब्त कर मामले की छानबीन की जा रही है।