मई,19,2024
spot_img

CTET की चल रही थी परीक्षा, 100 परीक्षार्थी थे अंदर, लगी केंद्र में भीषण आग

spot_img
spot_img
spot_img

पटना से बड़ी खबर है जहां मंगलवार को सीटेट परीक्षा केंद्र में भीषण आग लग गई। घटना पीरबहोर थाना क्षेत्र के खुदाबख्श लाइब्रेरी के पास स्थित एक परीक्षा केंद्र की है। दु:खद यह जिस वकत आग लगी, केंद्र में लगभग सौ से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे थे। घटना के दौरान मौके पर काफी देर-तक अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही।

जानकारी के अनुसार, आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंची। दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। आग कैसे लगी इसे लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं है। वैसे आशंका है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी। हालांकि राहत की बात रही कि समय रहते वहां से सभी लोग बाहर निकल गए जिससे बड़ा हादसा टल गया।

हादसा पीरबहोर थाना क्षेत्र के खुदाबख्श लाइब्रेरी के पास स्थित एक परीक्षा केंद्र पर हुई है। हालांकि कुछ देर बाद फायर ब्रिगेड की टीम परीक्षा केंद्र पर पहुंच गई। साथ ही केंद्र पर लगे आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने के पीछे का कारण अभी सामने नहीं आया है। हालांकि इस मामले में पता लगाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:  Basopatti News| Madhubani News| नवविवाहिता की गले में बांधी रस्सी, कर दी हत्या, बोरे में किया लाश को पैक, घर से 5 किमी दूर जलकुंभी में छुपाया...@20 घंटे बाद

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें