back to top
17 फ़रवरी, 2024
spot_img

महाराजगंज के BJP MP Janardan Singh Sigriwal पर FIR, भीड़ को उकसाने में बढ़ी मुश्किलें

spot_img
spot_img
spot_img
बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल की मुश्किलें बढ़ गईं हैं। इनपर FIR दर्ज हो गया है।
भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल समेत 17 नामजद व अन्य अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।

वहीं बीजेपी सांसद सिग्रीवाल ने कहा कि जनहित और सनातनी कार्य करने वाले लोगों को परेशान किया जा रहा है। वहीं, जनार्दन सिंह सिग्रीवाल पर भीड़ को उकसाने का आरोप लगा है।

वहीं, महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल पर मुकदमा दर्ज होने की खबर से राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है। एफआईआर दर्ज करने की वजह भी पुलिस की एफआईआर में बताई गई है। कहा गया है कि बुधवार (25 अक्टूबर) को बनियापुर थाना क्षेत्र में दुर्गा पूजा को लेकर विभिन्न जगहों पर मूर्ति विसर्जन को लेकर जुलूस निकाला गया था। पढ़िए पूरी खबर

यह एफआईआर सारण जिले के बनियापुर थाना में दर्ज हुआ है। दरअसल, बनियापुर थानान्तर्गत दुर्गापूजा के विभिन्न विसर्जन जुलूस निकाले जाने के दौरान डीजे बजाने को लेकर जिला प्रशासन के निर्देश जारी किया था।

इसके बाद बनियापुर थाना द्वारा एक जुलूस के साथ चल रहे ट्रैक्टर को अनुज्ञप्ति के शर्तों के उल्लंघन के आरोप में जब्त कर लिया एवं एक अन्य ट्रैक्टर को बिना अनुज्ञप्ति के ही निकाले जा रहे जुलूस में से जब्त कर लिया।

जिसके बाद दोनों डीजे लदे ट्रैक्टरों को जब्त कर थाना में रखा गया। तब कुछ व्यक्तियों द्वारा थाना में प्रवेश कर थाने में उपस्थित शेष पदाधिकारी एवं बल से नोकझोंक कर जब्त ट्रैक्टरों को जबरदस्ती थाना परिसर से बिना अनुमति छीन कर ले जाया गया।

इसको लेकर महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल सहित 17 नामजद एवं अन्य अज्ञात पर बनियापुर थाना में FIR प्राथमिकी दर्ज किया गया है। इस मामले में सारण एसपी डॉक्टर गौरव मंगला ने बताया कि बनियापुर थाना क्षेत्र में बिना अनुज्ञप्ति के डीजे निकले जाने को लेकर डीजे लदे दो ट्रैक्टरों को जब्त किया गया था।

इसके बाद महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल काफी संख्या में लोगों के साथ थाना पर हल्ला बोलकर पुलिस की ओर से जब्त डीजे लदे ट्रैक्टरों को छुड़ा लिया गया। जो कि एक अपराधिक कृत्य है। थाने में लगे सीसीटीवी के माध्यम से इस मामले में जांच की गयी एवं बलपूर्वक थाने से जब्त प्रदर्श ले जाने वाले व्यक्तियों को चिन्हित किया गया। जांच में पाया गया कि इस झुंड का नेतृत्व महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल कर रहे थे।

पुलिस ने दर्ज एफआईआर में बताया है कि भीड़ का नेतृत्व महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल कर रहे थे। बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने अपनी गाड़ी थाना परिसर के बाहर खड़ी कर दी। वो गाड़ी में बैठे रहे और उपद्रवियों के झुंड को थाने में आपराधिक कृत्य करने के लिए भेज दिया। केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें:  दुख भरे दिन बीते रे भैया, 406.56 करोड़, 307 योजनाएं, और क्या चाहिए भोजपुर वालों, जानिए CM Nitish की 'प्रगति'
--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें