back to top
16 जनवरी, 2024
spot_img

Madhubani News|Jhanjharpur Murder Case| सुखेत में पत्नी, सास, दो बच्चों की हत्या में नामजद,अज्ञात पर FIR

spot_img
spot_img
spot_img

Madhubani News|Jhanjharpur Murder Case| सुखेत में पत्नी, सास, दो बच्चों की निर्मम हत्या में एक नामजद समेत अज्ञात पर FIR दर्ज की गई है। जहां,एक नामजद समेत दो-तीन अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस तेजी से हकीकात में जुटी है। यह प्राथमिकी मृतका के भाई के फर्द बयान के आधार पर दर्ज की गई है।

Madhubani News|Jhanjharpur Murder Case| हिरण के भाई संतोष के बयान पर पवन समेत दो-तीन अज्ञात पर एफआईआर

झंझारपुर थाना क्षेत्र के सुखेत में सिरफिरे दामाद ने पत्नी, सास और दो बच्चों की निर्मम हत्या मामलेे में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। पुलिस ने मृतका हिरण देवी के भाई संतोष महतो के बयान के आधार पर पवन महतो सहित दो तीन अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

Madhubani News|Jhanjharpur Murder Case| पांच बार कुल कैश 50000

दर्ज एफआईआर में मृतका के भाई ने कहा है कि उनकी बहन हिरण देवी उम्र करीब 25 वर्ष की शादी वर्ष 2017 में हिंदू रीति रिवाज के अनुसार पवन महतो,पिता दशरथ महतो साकिन आवाम थाना सकतपुर जिला दरभंगा के साथ हुई थी। शादी के बाद मेरी बहन अपने ससुराल में रह रही थी। उनका बहनोई पवन महतो शादी के एक महीने के बाद से ही पैसा की मांग करने लगा। जिस पर पांच बार कुल 50000 रुपए देते गए। ताकि बहन को ठीक-ठाक से रखे।

यह भी पढ़ें:  शिवलोक ट्रेवल्स बस, आ रही थी DARBHANGA..., 5.8 KG गांजा, पेंटिंग मशीन, चिलम और नगद के साथ, सिर्फ 'इसकी' क़ीमत International Market में 87,000 Rupees?

Madhubani News|Jhanjharpur Murder Case| मायके में रहने लगी,मगर…

बार बार पैसा मांगने लगा और नहीं देने पर बहन के साथ मारपीट करता था। मेरी बहन की ओर से दरभंगा की स्थानीय थाना सकतपुर में केस दर्ज कराई गयी। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद मेरी बहन अपनी बच्ची के साथ मेरे घर अर्थात अपने मायके में रहने लगी। एक वर्ष तक रहने के बाद मेरी बहन की सास मीना देवी उर्फ वीणा देवी मेरे घर पर आकर मेरी बहन एवं भगिनी को लेकर चली गई, और वहां रहने लगी।

Madhubani News|Jhanjharpur Murder Case| लगातार  प्रताड़ना, दबाव, पैसे की डिमांड

लेकिन मेरे बहनोई पवन कुमार महतो की ओर से उसे फिर से प्रताड़ित किया जाने लगा। एक माह पूर्व मेरी भतीजी की शादी थी तो मैं अपने बहन हिरण देवी एवं दोनों भगिनी को अपने घर लाया। 10 दिन पूर्व से मेरे बहनोई पवन महतो मेरे घर पर आकर रहने लगा। मेरे बहनोई दुकान खोलने के नाम पर 50 हजार की मांग करने लगा। पैसा नहीं रहने के कारण उन्हें पैसा नहीं दिए।

यह भी पढ़ें:  India-Nepal Border पर लौकहा में SSB की बड़ी कार्रवाई, 18 वर्षीय तस्कर गिरफ्तार

Madhubani News|Jhanjharpur Murder Case| भोज खाने के बाद रात्रि में 9ः30 बजे अपने ग्रामीण के साथ घर के पास पहुंचे तो

मैं 10 मई को शाम में भोज में शामिल होने के लिए ग्रामीणों के साथ घर से चला गया था। घर पर मेरी मां प्रमिला देवी, बहन हिरण देवी, भगिनी प्रिया कुमारी एवं प्रीति कुमारी तथा पुत्री सुहानी कुमारी तथा पवन महतो थे। भोज खाने के बाद रात्रि में 9ः30 बजे अपने ग्रामीण के साथ घर के पास पहुंचे तो अपने घर के पीछे दरवाजे के पास अपनी मां की आवाज सुनाई पड़ी जिस पर मैं एवं ग्रामीण वहां पहुंचे तो टॉर्च की रौशनी में देखें कि मेरी मां को बहनोई पवन महतो एवं दो-तीन लोग मिलकर ईट एवं पत्थर से पीट-पीट कर जमीन पर गिरा दिया है, जिसे अन्य लोगों के सहयोग से पकड़ने का प्रयास किया पर रात्रि में सब भाग गए।

यह भी पढ़ें:  India-Nepal Border पर लौकहा में SSB की बड़ी कार्रवाई, 18 वर्षीय तस्कर गिरफ्तार

Madhubani News|Jhanjharpur Murder Case| जब मां के पास आया तो देखा

जब मां के पास आया तो देखा कि मेरी मां मृत अवस्था में पड़ी है तथा खून से लथपथ है। उसके बाद घर के अंदर गए तो देखें कि घर के पश्चिम दक्षिण कमर में धरती पर मेरी बहन हिरण देवी, प्रिया कुमारी एवं प्रीति कुमारी अचेत अवस्था में पड़े हुए हैं तथा सभी खून से लथपथ हैं। मैं अपनी बेटी सुहानी कुमारी की खोजबीन करने लगा तो दूसरे कमरे से उसके रोने की आवाज आई तो जाकर देखा कि मेरी पुत्री डर से कंबल में छिपी हुई है।

Madhubani News|Jhanjharpur Murder Case| षड्यंत्र रचकर,निर्मम हत्या

स्थानीय थाना को सूचना देने पर थाना के पुलिस पदाधिकारी आए और चारों के कागजात तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पूर्व से केस चलने एवं पैसा नहीं देने के कारण पवन महतो एवं दो-तीन अज्ञात व्यक्तियों की ओर से षड्यंत्र रचकर धारदार चाकू व ईट पत्थर से मारकर मेरी मां प्रमिला देवी ,बहन हिरण देवी, भगिनी प्रिया एवं प्रीति कुमारी की निर्मम हत्या कर दी।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें