back to top
22 नवम्बर, 2024
spot_img

Madhubani News| तीन बाइक, अंतरजिला के तस्कर, 828 लीटर शराब, 10 लोगों पर FIR

spot_img
spot_img
spot_img

Madhubani News| तीन बाइक, अंतरजिला समेत दो तस्कर, 828 लीटर शराब, बड़ा गैंग, नेपाल से शराब की तस्करी, घात लगाए पुलिस, 10 लोगों पर FIR। बड़ी उपलब्धि। जहां, अंधरामठ पुलिस की बड़ी कार्रवाई हुई है। पुलिस ने 828 लीटर शराब के साथ तीन बाइक समेत दो कारोबारियों को पकड़ा है। वहीं, इस मामले में दस लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Madhubani News| छातापुर से तीन बाइक पर लदे 288 लीटर शराब के साथ दो तस्कर को दबोचा

लौकही के अंधरामठ पुलिस ने मिली गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार के दिन कार्रवाई करते हुए स्थानीय थाना क्षेत्र के छातापुर से तीन बाइक पर लदे 288 लीटर शराब समेत दो कारोबारियों को पकड़ा। हालांकि इस कार्रवाई के दौरान एक शराब कारोबारी शराब और बाइक को छोड़ मौके से भाग निकला। पुलिस ने बाइक पर लदे शराब समेत दोनों कारोबारियों को थाने ले आयी।

Madhubani News| थानाध्यक्ष सदन राम ने बताया

शराब कारोबारियों की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के अमचीरी निवासी विनोद मंडल तथा सुपौल जिले के किशनपुर भपटीयाही थाना अन्तर्गत मुरली गांव निवासी सावन कुमार के रूप में बताया गया है। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सदन राम ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सुपौल जिला अन्तर्गत नेपाली सीमा से शराब के बड़े खेप की तस्करी होने वाली है।

Madhubani News| घात के बाद खदेड़कर पुलिस ने दबोचा

सूचना के सत्यापन के बाद घात लगाकर कारोबारियों का दल-बल के साथ इंतजार किया जाने लगा। तभी शराब की खेप लेकर जा रहे बाइक सवारों को रूकने का इशारा किया। सामने पुलिस को देख कारोबारी शराब को लेकर इधर-उधर भागने लगे जिसे पुलिसकर्मी की मदद से खदेड़ कर दबोचा गया।

Madhubani News| नदी किनारे पावर ग्रिड के पास छापेमारी के दौरान

उन्होंने आगे बताया कि गिरफ्तार दोनों शराब कारोबारियों की सख्ती से पूछताछ के दौरान कारोबार में संलिप्त अन्य लोगों का भी खुलासा हुआ। जिसके विरुद्ध शराबबंदी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया साथ ही गिरफ्तार कारोबारी के निशानदेही पर छातापुर गांव स्थित नदी के किनारे पावर ग्रिड के पास छापेमारी के दौरान 540 लीटर शराब की खेप को बरामद किया गया है।

Madhubani News| 10 लोगों को नामजद करते हुए उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी

गिरफ्तार दोनों अपराधी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। साथ ही इस कारोबार में संलिप्त अन्य 10 लोगों को नामजद करते हुए उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -