Madhubani News| Jhanjharpur News| बड़ा हादसा…NH 57 पर Rajasthan से Guwahati जा रहा मूंगलफली लदे ट्रक के साथ भीषण एक्सिडेंट हो गया है। गुरुवार को चलती ट्रक में आग लग गई..फिर ये हुआ…जहां?
[the_ad id=”116701″]
Madhubani News| Jhanjharpur News| पिपरौलिया एनएच 57 पर चलते ट्रक में लगी आग
झंझारपुर के पिपरौलिया एनएच 57 पर चलते ट्रक में लगी आग के बाद ड्राइवर और खलासी ट्रक से कूद कर जान बचाई। वहीं, स्थानीय लोगों की मानवता दिखी। लोग हादसे के तुरंत बाद आकर मदद के हाथ बढ़ाए। आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है, ट्रक राजस्थान से गुवाहाटी मूंगफली लेकर जा रहा था। जहां, अड़रिया संग्राम थाना क्षेत्र में यह वारदात हुआ। ट्रक बर्निंग वाहन बन गया।
[the_ad id=”116701″]
Madhubani News| Jhanjharpur News| ढाबा और गैरेज के कर्मियों, स्थानीय लोगों ने ड्राइवर और चालक का दिया साथ…
जानकारी के अनुसार, झंझारपुर प्रखंड अंतर्गत अड़रिया संग्राम थाना क्षेत्र के पीपरौलिया के निकट हरियाणा पंजाब ढाबा के समीप एनएच 57 पर राजस्थान से गुवाहाटी जा रही मूंगफली से लदे ट्रक के इंजन में अचानक आग लग गई। जैसे ही ट्रक में आग लगी ड्राइवर और खलासी जान बचाकर बाहर निकले। ढाबा और गैरेज के कर्मियों, स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से कडी़ मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
[the_ad id=”116701″]
Madhubani News| Jhanjharpur News| अड़रिया संग्राम थाना प्रभारी बलवंत कुमार ने बताया
प्रत्यक्ष दर्शियों में बेचन महतो ने बताया कि ढाबा के समीप जैसे ही ट्रक पहुंचा कि अचानक से ट्रक के इंजन से धुआं निकलने लगा। देखते ही देखते आग की लपटें निकलने लगीं। जैसे ही आग लगी शोर सुन सभी लोग दौड़ पड़े। ढाबा के सामने मोटर गैरेज वाला मोटर के पानी से थाना पुलिस के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस बाबत अड़रिया संग्राम थाना प्रभारी बलवंत कुमार ने बताया कि गाड़ी को ढाबा के सामने सीसीटीवी कैमरे के निगरानी में रखा गया है।
[the_ad id=”116701″]




