Madhubani News|Jhanjharpur News| राम चौक एकबारगी धधक उठा। ट्रांसफार्मर से उड़ी चिंगारी और लहकी आग ने देखते ही देखते अगल-बगल की 10 दुकानें राख कर दी। हादसा, झंझारपुर नगर परिषद के राम चौक का है जहां स्थित ट्रांसफार्मर में आग लगने से अगल-बगल की 10 दुकान जलकर नष्ट हो गईं।
Madhubani News|Jhanjharpur News| दो अग्निशमन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। मगर, तब तलक
दो अग्निशमन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। मगर, तब तलक लाखों की संपत्ति नष्ट हो चुकी थी। जो तस्वीर आप देशज टाइम्स पर देख रहे हैं वह, राम चौक स्थित ट्रांसफार्मर में लगी आग के बाद का नजारा है जहां जलकर नष्ट हुए 10 छोटे गुमटीनुमा दुकानें राख बन चुके हैं।
Madhubani News|Jhanjharpur News| लाखों की संपत्ति जलकर नष्ट होने का अनुमान
जानकारी के अनुसार, झंझारपुर नगर परिषद के राम चौक स्थित एक ट्रांसफार्मर में रात के समय अचानक आग लग गई। देखते ही देखते ट्रांसफार्मर के अगल-बगल 10 छोटे गुमटी नुमा दुकान जलकर नष्ट हो गए। लाखों की संपत्ति जलकर नष्ट होने का अनुमान है। रात के समय आग लगी थी। यह संयोग अच्छा था कि जान की क्षति नहीं हुई।
Madhubani News|Jhanjharpur News| इन व्यापारियों की फूट गई किस्मत
जानकारी के अनुसार आग लगने से सुनील कुमार के चाय नाश्ता की दुकान, अरविंद कुमार के सब्जी की दुकान, गोविंद शाह के फल की दुकान, महेश राम के नाश्ता की दुकान, विकास राम की पान की दुकान, सुरेश पासवान के सब्जी की दुकान, विजय पासवान की अंडा दुकान, केशव कुमार के फल की दुकान, प्रमोद राम के छोटे रेडीमेड कपड़े की दुकान, राजेश राम के चाय की दुकान जलकर नष्ट हुई है।
Madhubani News|Jhanjharpur News| एसएचओ रंजीत कुमार ने बताया
एसएचओ रंजीत कुमार ने बताया कि रात लगभग 1 बजे आग लगने की जानकारी मिली। तत्काल अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई। दो अग्निशमन की गाड़ी पहुंची थी। थाना पुलिस भी तैनात रही। समय रहते आग फैलने से रोका जा सका अन्यथा आग का दायरा काफी बड़ा हो सकता था और लाखों की क्षति करोड़ों में जा सकती थी।
Madhubani News|Jhanjharpur News| बिजली विभाग जेई जनार्दन कुमार ने बताया
बिजली विभाग जेई जनार्दन कुमार ने बताया कि 315 केबी का ट्रांसफार्मर लगा हुआ था, जो जलकर नष्ट हुआ है। दूसरा ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा है। तत्काल 85 उपभोक्ताओं को तीन अलग-अलग ट्रांसफार्मर से लाइन सप्लाई कर विद्युत आपूर्ति चालू कर दी गई है। बिजली विभाग को काफी क्षति हुई है।
Madhubani News|Jhanjharpur News| पटना हाई कोर्ट कैंपस में ट्रांसफार्मर में आग के कारण हुई मौत के बाद बिजली विभाग का निर्देश था
उन्होंने बताया कि पटना हाई कोर्ट कैंपस में ट्रांसफार्मर में आग के कारण हुई मौत के बाद बिजली विभाग का निर्देश था कि कही भी ट्रांसफार्मर के अगल-बगल दुकान नही लगाया जाना है। बिजली विभाग के निर्देश के बाद भी लोग अवैध रूप से ट्रांसफार्मर के अगल-बगल दुकान चलाते हैं। जिसके कारण घटना होती है।
Madhubani News|Jhanjharpur News| सीओ प्रशांत कुमार झा ने बताया
जेई ने कहा कि 315 केवी का लगाया गया ट्रांसफार्मर काफी सुरक्षित था। उसी के ठीक नीचे चाय की दुकान थी। रात के समय आग लगने की बात बताई जा रही है। सीओ प्रशांत कुमार झा ने बताया कि कर्मचारी रिपोर्ट के बाद वास्तविक क्षति का पता लगेगा।