मुख्य बातें: गोलगप्पे बेच करता था परिवार का गुजारा, अगलगी में 75 हजार नगद समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख,बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग, देशज टाइम्स फोटो: बेनीपट्टी के बकट्टा में अगलगी में जलकर राख समान
बेनीपट्टी, मधुबनी देशज टाइम्स। बेनीपट्टी नगर पंचायत के बनकट्टा गांव में बिजली के शार्ट सर्किट से घर में भीषण आग लग गयी। जिसमें हजारों रुपए नगद सहित लाखों रुपए मूल्य के सामान जलकर राख हो गये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बनकट्टा के हेमनारायण झा के किराए के लिए बने मकान में यूपी के जालौन जिले के विमल कुमार सपरिवार रहकर बनकट्टा से बेनीपट्टी बाजार तक घूम घूमकर गोलगप्पे व चाट बेचता है।गुरुवार की शाम उसकी पत्नी घर में ताला लगाकर बाजार गयी हुई थी।
इसी दौरान देर शाम बिजली के शॉट सर्किट से घर के अंदर आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप पकड़ लिया। जहां घर में रखे 75 हजार नगद,दो सोने के आभूषण,चांदी के पायल, आटा,चावल,कूलर,दो पंखे,चौकी,स्टूल,मिक्सर, बिछावन सहित सभी सामान जलकर खाक हो गए। उधर,अगलगी की घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गयी।
इसके बाद अग्निशमन के दो दमकल वाहन ने मौके पर पहुंच आग बुझाने का प्रयास शुरू किया, जहां कुछ मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका। पीड़ित विमल कुमार ने बताया कि,उसने गोलगप्पे बेचकर पैसे जमा किये हुए था। सब जलकर बर्बाद हो गया।
पीड़ित ने बताया कि पूरी रात वो अपनी पत्नी व छोटे बच्चे के साथ दूसरे के घर में रहकर गुजारी है। उधर,बिजली के शॉट सर्किट से लगी भीषण आग से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है। पीड़ित परिवार ने अगलगी की सूचना थाना,नगर पंचायत व अंचलाधिकारी को देकर मुआवजा दिए जाने की मांग की है।