Bihar Politics| Fish Politics | बिहार पॉलिटिक्स में मछली की IQ Test Entry…, ईquation में गर्दा जहां, देशज टाइम्स ने आपको उसी दिन शीर्षक के माध्यम से लिखा था बिहार में मछली भात की पॉलिटिक्स जिस दिन सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी की महागठबंधन इंडिया में स्वागत हुआ था।
Bihar Politics News| Fish Politics | अब उसी मछली भात का राजनीतिक संस्कार
अब उसी मछली भात का राजनीतिक संस्कार है जहां तेजस्वी हेलीकाप्टर में बैठकर मछली, प्याज, मिर्ची खाते नजर आ रहे हैं। इसको लेकर बवाल मचा। मगर, फंसा कौन? तेजस्वी कहते हैं मेरी रणनीति काम आई। मुझे पता था, इनका ईquation। ऐसे में, जैसे ही हिंदू नववर्ष की शुरुआत हुई और इसके साथ ही चैत्र नवरात्रि की भी शुरुआत हो गई।
Bihar Politics News | Fish Politics | …इसका तेजस्वी ने पूरा फायदा उठा लिया…
माना जाता है कि अगले नौ दिनों तक हिंदू समाज से आने वाले लोग मांसाहारी भोजन का सेवन नहीं करते हैं। लेकिन…इसका तेजस्वी ने पूरा फायदा उठा लिया। वजह भी है। इससे पहले सावन मास में लालू प्रसाद और राहुल गांधी की मटन हॉट हो चुकी है, इसी का परिणाम आज दिखा जहां तेजस्वी पहले से चौकन्ना थे और
चुनावी भागदौड़ एवं व्यस्तता के बीच हेलिकॉप्टर में भोजन! दिनांक- 08/04/2024 #TejashwiYadav #bihari #politics #Bihar #biharifood #बिहार #india pic.twitter.com/JIfgbXfQpP
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 9, 2024
उसने खेला कर दिया जहां बिहार के नेता विपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव का वीआईपी सुप्रीमों के साथ वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें तेजस्वी हेलीकाप्टर में बैठकर मछली खाते हुए नजर आ रहे हैं, बीजेपी हमलावर है, दरअसल, इस पूरे मामले में तेजस्वी ने बड़का खेल कर दिया…।
Bihar Politics News | Fish Politics | उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा की तत्काल आपत्ति,सनातन के संतान बनते हैं,
तेजस्वी यादव के एक्स हैंडल से इस वीडियो के पोस्ट होने के बाद उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने इस पर आपत्ति दर्ज की। बिना किसी का नाम लिए विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि कुछ लोग सनातन के संतान बनते हैं, तो उन्हें सनातन का संस्कार भी अपनाना चाहिए, लेकिन वे अपना नहीं पाते हैं।
Bihar Politics News | Fish Politics | भक्तों के IQ का टेस्ट लेने के लिए ही हमने फंसाया वो सब फंसे
विजय सिन्हा के कमेंट के बाद तेजस्वी ने बुधवार को अपनी पुरानी पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि “भाजपाइयों और गोदी मीडिया के भक्तों के IQ का टेस्ट लेने के लिए ही हमने
भाजपाइयों और गोदी मीडिया के भक्तों के का टेस्ट लेने के लिए ही हमने यह video डाला था और हम अपनी सोच में सही भी साबित हुए। ट्वीट में “दिनांक” यानि लिखा हुआ है, लेकिन बेचारे अंधभक्तों को क्या मालूम? आख़िर में सहनी जी द्वारा मिर्ची लगने का भी जिक्र किया गया है। https://t.co/SmQVLcQgyp
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 10, 2024
यह video डाला था। हम अपनी सोच में सही भी साबित हुए। ट्वीट में “दिनांक” यानि Date लिखा हुआ है, लेकिन बेचारे अंधभक्तों को क्या मालूम? आख़िर में सहनी जी की ओर से मिर्ची लगने का भी जिक्र किया गया है।”
Bihar Politics News | Fish Politics | ये लोग पढ़ते-लिखते तो हैं नहीं…
तेजस्वी ने कहा, वीडियो के साथ जो हमने ट्वीट किया है उसमें साफ तौर पर तारीख लिखी हुई है… ये लोग (भाजपा नेता) पढ़ते-लिखते तो हैं नहीं… इतनी प्रमुखता से भाजपा वाले बेरोज़गारी पर बोलते हैं क्या? पलायन पर बोलते हैं क्या? गरीबी पर बोलते हैं क्या? लेकिन इन सब चीज़ों पर कैसे कूद-कूद कर बोल रहे हैं…” दरअसल, तेजस्वी ने जो वीडियो
बेरोजगारी और गरीबी पर बहुत भयानक आंकड़े सामने आए है। गरीबी इतनी बढ़ गयी है कि मोदी जी स्वयं कह रहे है कि करोड़ गरीबों को राशन बाँटना पड़ रहा है। बेरोजगारी ने अब तक के सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए।
International Labour Organization () की बेरोजगारी पर ताजा रिपोर्ट और… pic.twitter.com/UqZ4OBCFfb
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 10, 2024
शेयर किया था, जिसमें वह वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के साथ हेलीकॉप्टर में मछली खाते दिखाई दे रहे हैं। उनसे पूछ रहे हैं कि यह मछली किस प्रजाति की है, मुकेश सहनी उसका जवाब देते नजर आ रहे हैं उस वीडियो के साथ तेजस्वी ने लिखा कि चुनावी भागदौड़ एवं व्यस्तता के बीच हेलिकॉप्टर में भोजन! दिनांक- 08/04/2024 #TejashwiYadav #bihari #politics #Bihar #biharifood #बिहार #india