बिहार में मधेपुरा जिले के चौसा प्रखंड अन्तर्गत अराजपुर पश्चिमी पंचायत के मनोहरपुर में एक साथ पांच बच्चें की डूबने से मौत हो गई। मृतकों में चार लड़कियां ( five children di due to drowing in madhepura) और एक युवक शामिल है।
Darbhanga के मदरसा में ‘ …भीख मांगती हिंदू लड़की, फिर? देखें VIDEO
View this post on Instagram
घटना अरजपुर पंचायत के मनोहरपुर टोला की है। घटना के संबंध में स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि कर्मा पूजा को लेकर सभी नदी किनारे घास काटने के लिए गये थे। लेकिन तभी अचानक सभी नदी में गिर गये और नदी में डूबने से पांचों की मौत हो गयी।
ग्रामीणों की मदद से सभी बच्चों के शव को नदी से बाहर निकाला गया है।सभी बच्चों की उम्र 15 से कम थी। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। परिजनों का हाल बेहाल है। इस घटना से पूरे गांव में मातम का माहौल बना हुआ है।