Madhubani News | बेनीपट्टी में सरकारी और सार्वजनिक स्थलों से उतरने लगे Flags और Posters जहां,अनुमंडल पदाधिकारी मनीषा ने सभी अधिकारियों को तत्काल सरकारी, अर्द्ध सरकारी और सार्वजनिक स्थलों पर लगे झंडा, बैनर,पोस्टर को हटवाने के आदेश दिए हैं।
Madhubani News | बीडीओ, सीओ और एसएचओ को मिला टास्क
लोकसभा आम निर्वाचन के घोषणा के उपरांत सोमवार को बेनीपट्टी प्रखंड कार्यालय स्थित टीपीसी भवन में आदर्श आचार संहिता, विधि व्यवस्था के सख्ती से अनुपालन करने एवं सिंगल विंडो सिस्टम के सुचारू संचालन के संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी मनीषा की अध्यक्षता में बीडीओ, सीओ और एसएचओ की बैठक हुई।
Madhubani News | संहिता का उल्लंधन करने वाले होंगे एफआईआर की जद में
बैठक में एसडीएम की ओर से सभी थानाध्यक्षों, एसएसटी एवं एफएसटी को निर्देशित किया गया कि वे सभी सरकारी, अर्ध सरकारी एवं सार्वजनिक स्थल पर लगे झंडा, बैनर, पोस्टर को हटवाना सुनिश्चित करें। साथ ही अगर किन्ही की ओर से आदर्श आचार संहिता का उलंघन किया जाता है तो तत्क्षण उनपर सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करायें।
Madhubani News | सिंगल विंडो सिस्टम के माध्यम से
एसडीएम ने निर्देशित किया कि एसएसटी एवं एफएसटी अपने दायित्वों का ठीक प्रकार से निर्वहन करते हुए इससे संबंधित दैनिक प्रतिवेदन अनुमंडल कार्यालय को भेजना सुनिश्चित करेंगे। सिंगल विंडो सिस्टम के माध्यम से सभी प्रकार अनुमति समय सीमा के अंदर दी जायेगी। इसके लिए सभी विभाग तत्परता से इसका निष्पादन करेंगे।
Madhubani News | इन्हें मिला खास निर्देश
बैठक में मौजूद पदाधिकारियों को एसडीएम, एसडीपीओ और डीसीएलआर ने अन्य कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। बैठक में एसडीपीओ दिवेश कुमार, डीसीएलआर राजू कुमार, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी गौतम आनंद व बेनीपट्टी, बिस्फी, हरलाखी, मधवापुर तथा कलुआही के बीडीओ, सीओ के अलावे पुलिस निरीक्षक सह बेनीपट्टी के थानाध्यक्ष गौतम कुमार, अरेर के नेहा निधि, खिरहर के सुप्रिया कुमारी, साहरघाट के अरविन्द कुमार तथा ललित कुमार ठाकुर सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे।