
KK Pathak | Madhubani News | क्या केके पाठक पर पुष्प की बारिश होते देखा है…? क्या KK की तस्वीर मोबाइल से उतारते शिक्षकों को देखा है…? KK की Warm Welcome होते सुना है…? यह आपको अजीब लगता होगा। खासकर, उन शिक्षकों को जो यह सुनने की बिल्कुल ही आदी नहीं हैं।
KK Pathak | Madhubani News | Ghoghardiha News | मगर ऐसा हुआ है। ऐसा हुआ है मधुबनी के घोघरडीहा में
मगर ऐसा हुआ है। ऐसा हुआ है मधुबनी के घोघरडीहा में जहां शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय पहुंचे केके पाठक को छात्रों और शिक्षकों ने जोरदार स्वागत किया। उन्हें पाग पहनाई। उनकी तस्वीर को मोबाइल के कैमरे से उतारा। उनपर पुष्प की बारिश की गई। यकीं ना आता हो तो इस खबर को जरूर पढ़िए साथ में कुछ देशज टाइम्स की तस्वीरों को भी निहार लीजिए…
KK Pathak | Madhubani News | Ghoghardiha News | केके पाठक यूं ही दिखे जैसा अमूमन उनके बारे में मिथक ही अलग हो…कारण
जहां बारीकी से हर बिंदुओं का निरीक्षण। अधिकारियों को कई दिशा निर्देश। प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षकों के भोजन समेत कई मूलभूत सुविधाओं का जायजा। शिक्षकों से संवाद। अनुशासन का पाठ पढ़ाते केके पाठक यूं ही दिखे जैसा अमूमन उनके बारे में मिथक ही अलग हो…कारण, यह मधुबनी ही है और आज के ही दिन केके पाठक ने बेनीपट्टी और मधवापुर भी पहुंचे थे जहां का नजारा ही कुछ और था।
KK Pathak | Madhubani News | Ghoghardiha News | घोघरडीहा आते आते सबकुछ बदला बदला सा दिखा
मगर, घोघरडीहा आते आते सबकुछ बदला बदला सा दिखा। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक गुरुवार की देर शाम घोघरडीहा में स्थित शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय पहुंचे। जहां उनका महाविद्यालय के प्रिंसिपल समेत तमाम शिक्षकों ने जोरदार स्वागत किया।
KK Pathak | Madhubani News | Ghoghardiha News | शिक्षकों की खुशी का ठिकाना ना रहा…मोबाइल से केके पाठक को कैद करते नजर आए
वहीं केके पाठक को अपने बीच देखकर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षकों की खुशी का ठिकाना ना रहा। सभी अपने मोबाइल से केके पाठक को कैद करते नजर आए। प्रशिक्षण महाविद्यालय कैम्पस का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को कई निर्देश दिए।
KK Pathak | Madhubani News | Ghoghardiha News | खाने का मेन्यू पूछा और खाने के स्टॉल को भी जाकर देखा
साथ ही उन्होंने प्रशिक्षण के लिए आये शिक्षकों के भोजन समेत कई मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया। वहीं रसोईया से खाने का मेन्यू पूछा और खाने के स्टॉल का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शिक्षकों से भी खाने की गुणवत्ता को लेकर बात की।
KK Pathak | Madhubani News | Ghoghardiha News | मैं नही आता तब कितने आते थे
इस दौरान अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षकों से संवाद किया। डीएलएड के छात्रों को संबोधित करते हुए अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने अनुशासन का पाठ पढ़ाया, उन्होंने कहा कि मुझे प्राचार्य महोदय ने बताया कि आज पूरे आए हैं। मैंने इनसे पूछा कि मैं नही आता तब कितने आते थे। तो उन्होंने बताया कि नब्बे प्रतिशत उपस्थिति रहती है, मेरा ये कहना है कि 90 प्रतिशत हाजिरी तो ठीक है, लेकिन कौन हैं वो दस प्रतिशत जो नही आते हैं, उनको भी आना है।
KK Pathak | Madhubani News | Ghoghardiha News | आप लोगों की उपस्थिति देखकर मुझे खुशी हो रही है
उन्होंने कहा कि आप शिक्षक बनने जा रहे हैं, जब आप ही क्लास नहीं आयेंगे, तब आप बच्चों को किस मुंह से कहेंगे कि तुम क्लास आओ। आप लोग जो डीएलएड के छात्र हैं उनकी हाजिरी 99 प्रतिशत होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आप लोगों की उपस्थिति देखकर मुझे खुशी हो रही है।
KK Pathak | Madhubani News | Ghoghardiha News | अब शिक्षकों की बहाली हर साल होगी
अब शिक्षकों की बहाली हर साल होगी। हर साल डिग्री लेंगे तो उन्हें नौकरी मिलेगी। उन्होंने कहा कि डिग्री मेहनत से और क्लास करके लेनी है। घर बैठकर नही लेनी है। शिक्षक बनिएगा तो गांव जाकर रहना होगा।
KK Pathak | Madhubani News | Ghoghardiha News | छात्राओं ने उनपर पुष्प वर्षा की
अपर मुख्य सचिव केके पाठक के प्रशिक्षण महाविद्यालय पहुंचने पर छात्राओं ने उनपर पुष्प वर्षा की। प्राचार्या ने के के पाठक को मिथिला परंपरा के अनुसार पाग, शॉल और मिथिला पेंटिंग से सम्मानित किया।
KK Pathak | Madhubani News | Ghoghardiha News | लेकिन किसी शिक्षक ने कोई समस्या नही बताई, ये तो फोटो लेने की होड़ में थे
प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षकों से उनके समस्याओं के बारे में पूछा, लेकिन किसी शिक्षक ने कोई समस्या नही बताई। डीएलएड के छात्र और प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षकों में केके पाठक के साथ फोटो लेने की होड़ लगी हुई थी।