झंझारपुर, मधुबनी देशज टाइम्स। झंझारपुर व्यवहार न्यायालय के एसडीजेएम के इजलास व आवास पर बिना अनुमति पहुंचने मामले में आरोपी युवक को लौकहा थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव से झंझारपुर थाना पुलिस (Forced entry into Jhanjharpur judge’s residence cost the youth dearly) ने गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार युवक की पहचान उक्त गांव के राजेश प्रसाद के रूप में की गई। जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। झंझारपुर थानाध्यक्ष रशिद परवेज ने बताया कि गिरफ्तार युवक नवंबर महीने में बिना इजाजत के ही एसडीजेएम सुशांत कुमार के न्यायालय में इजलास पर पहुंच गया था।
एसपी सुशील कुमार के आदेश पर अनुसंधान शुरू किया गया। इसके बाद 4 दिसंबर को युवक की ओर से उनके आवास पर भी जबरन हो हंगामा किया गया। साथ ही उक्त युवक की ओर से एसडीजेएम के नंबर पर भी फोन किया जा रहा था। और मेल पर भी मैसेज भी किया जा रहा था। मालूम हो कि युवक के मारपीट का एक मामला एसडीजेएम न्यायालय में चल रहा है।
इस मामले को जल्द निष्पादित करने के लिए कभी उनके इजलास,तो कभी आवास पर पहुंच जाता था।साथ ही फोन व मेल करके परेशान करने का प्रयास किया गया। इस पर एसडीजेएम सुशांत कुमार की ओर से सुरक्षा प्रदान करने का पत्र एसपी को दिया गया गया। इसके आलोक में एसपी ने इस मामले का अनुसंधान कर आरोपी को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपी युवक को गिरफ्तार किया।