back to top
18 मार्च, 2024
spot_img

Madhubani News | Jhanjharpur जज के आवास और इजलास में जबरन घुसना पड़ा युवक को महंगा

मुख्य बातें: बिना अनुमति इजलास और जज के आवास में जबरन घुसने में थानाध्यक्ष रशिद परवेज का बड़ा एक्शन, लौकहा के युवक को दबोचा, न्यायिक हिरासत में भेजा, करता था फोन, भेजता था मेल और मैसेज...फिर ये हुआ...

spot_img
spot_img
spot_img

झंझारपुर, मधुबनी देशज टाइम्स। झंझारपुर व्यवहार न्यायालय के एसडीजेएम के इजलास व आवास पर बिना अनुमति पहुंचने मामले में आरोपी युवक को लौकहा थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव से झंझारपुर थाना पुलिस (Forced entry into Jhanjharpur judge’s residence cost the youth dearly) ने गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार युवक की पहचान उक्त गांव के राजेश प्रसाद के रूप में की गई। जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। झंझारपुर थानाध्यक्ष रशिद परवेज ने बताया कि गिरफ्तार युवक नवंबर महीने में बिना इजाजत के ही एसडीजेएम सुशांत कुमार के न्यायालय में इजलास पर पहुंच गया था।

एसपी सुशील कुमार के आदेश पर अनुसंधान शुरू किया गया। इसके बाद 4 दिसंबर को युवक की ओर से उनके आवास पर भी जबरन हो हंगामा किया गया। साथ ही उक्त युवक की ओर से एसडीजेएम के नंबर पर भी फोन किया जा रहा था। और मेल पर भी मैसेज भी किया जा रहा था। मालूम हो कि युवक के मारपीट का एक मामला एसडीजेएम न्यायालय में चल रहा है।

इस मामले को जल्द निष्पादित करने के लिए कभी उनके इजलास,तो कभी आवास पर पहुंच जाता था।साथ ही फोन व मेल करके परेशान करने का प्रयास किया गया। इस पर एसडीजेएम सुशांत कुमार की ओर से सुरक्षा प्रदान करने का पत्र एसपी को दिया गया गया। इसके आलोक में एसपी ने इस मामले का अनुसंधान कर आरोपी को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपी युवक को गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें:  जबरन ली फीस, पुराने पेपर से कराई परीक्षा? CPP कॉलेज में छात्रों का बवाल
--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें