जदयू को एक और बड़ा झटका लगा है। पूर्व विधायक ललन पासवान ने जदयू की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।
ललन पासवान से पहले जदयू के पूर्व एमएलसी रणबीर नंदन ने भी जदयू से इस्तीफा दिया था। बीते दिन बुधवार को ही रणबीर नंदन ने भाजपा ज्वाइन कर लिया। इस्तीफे के बाद ललन पासवान के भाजपा ज्वाइन करने की चर्चाएं भी तेज हैं।
पूर्व विधायक ललन पासवान ने इस्तीफा देने के कारणों को भी खुलकर बताया है। उन्होंने कहा कि बिहार में आतंक और गुंडा राज स्थापित करने वाले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल से नीतीश कुमार ने जब से समझौता किया है, तब से दलितों पर हत्या, बलात्कार और उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ गयी है।
इसकी रोकथाम की दिशा में नीतीश सरकार की ओर से कोई कठोर कदम नहीं उठाया गया। इसी से नाराज होकर उन्होंने इस्तीफा दिया है। सीएम नीतीश कुमार को ये कुछ ही दिनों में मिला दूसरा सबसे बड़ा झटका है।