back to top
30 अप्रैल, 2024
spot_img

Devendra Yadav Left RJD | घुटन के बाद लालटेन में टूटन…Ex MP और राजद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष Devendra Yadav का RJD से तौबा…

झंझारपुर का सीट राजद के लिए फांस बन गया। यह लोकसभा क्षेत्र वीआईपी के कोटे में क्या गया, देवेंद्र यादव का विकेट ही स्टंप कर गया। जहां, झंझारपुर में वीआईपी ने पूर्व एमएलसी सुमन महासेठ को उतारा। पूर्व विधायक गुलाब यादव लाइन में थे। उनका टिकट काटा। फिर गुलाब यादव बहुजन समाज पार्टी के जिम्मे हो गए। झंझारपुर सीट से उतर रहे हैं। वहीं, पूरी तरीके से देंवेंद्र यादव हाशिए पर धकेल दिए गए। नतीजा, झंझारपुर का यह झंझट लालटेन को ही फोड़ डाला जहां....लालू प्रसाद पर लंबी-चौड़ी तोहमत की फेहरिस्त के साथ राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष Ex MP Devendra Yadav ने राजद को गुडबॉय बोल दिया है...

spot_img
Advertisement
Advertisement

Devendra Yadav Left RJD | घुटन के बाद लालटेन में टूट की खबर है जहां…Ex MP Devendra Yadav ने RJD से तौबा कर लिया है।…लगातार, मोहभंग की खबरें राजद खेमे से आ रही हैं, जहां…पूर्व राज्यसभा सांसद अशफाक करीम और पूर्व मंत्री वृषिण पटेल के इस्तीफे के बाद अब Ex MP Devendra Yadav बागी हो गए।

जय बाबा केदार..!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deshaj Times (@tdeshaj)

Devendra Yadav Left RJD | राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद यादव का राजद से इस्तीफा

पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद यादव ने भी आज पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। देवेंद्र यादव ने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव पर बिना नीति के राजनीति करने का गंभीर आरोप जड़ा। अपना इस्तीफा (Former MP Devendra Yadav left RJD) पकड़ाया। कहा, यह पार्टी सिद्धांतहीन हो गई है जहां…

Devendra Yadav Left RJD | कयास लग रहे थे कि लालू को एक और झटका बीच चुनाव लगने वाला है सो

इससे पहले,Ex MP Devendra Yadav ने करीब पांच दिनों पूर्व पप्पू यादव के समर्थन में पूर्णिया से लालू पर बड़ा हमला बोला था। इसके बाद ही कयास लग रहे थे कि लालू को एक और झटका बीच चुनाव लगने वाला है सो आज लगा है। देवेंद्र यादव ने लालू पर कहा था,  पार्टी के मर्यादा कुछ भी नहीं बचा। जो पार्टी RSS और भाजपा का विरोध कर रही है, उसी के नेता को बुला बुलाकर टिकट दे रही है। कहा कि इस समय लालू जी को कुछ भी नहीं दिख रहा।

यह भी पढ़ें:  Bihar Weather Today : Patna समेत 20 जिलों में Alert, तेज हवा और वज्रपात की चेतावनी, जानिए पूरा Update

Devendra Yadav Left RJD | राजद में केवल राज के लिए नीति चल रही है।

वहीं, आज इस्तीफा देते उन्होंने पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद को लिखे पत्र में कहा कि राजद की नीति से वे सहमत नहीं रह गए हैं। राजद में केवल राज के लिए नीति चल रही है। जबकि राज और नीति में सामंजस्य जरूरी है। सिद्धांत के बिना राजनीति का मतलब आत्मा के बिना शरीर है। मैं ऐसा महससू करने लगा हूं कि इस तरह की राजनीति से नीति पूरी तरह नदारत हो चली है। उन्होंने कहा कि सिद्धान्त के बिना राजनीति मतलब आत्मा के बिना मात्रा शरीर। यदि किसी भी समाजवादी विचारधारा वाला कार्यकर्ता को पार्टी महागठबंधन के तहत झंझारपुर का या अन्य आधे दर्जन जगहों में जो उम्मीदवारों का आयात किया गया है, वैसे जगहों में पार्टी के मान्य विचारधारा वाले पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता या समर्पित नेता को पार्टी का टिकट दिया जाता तो मुझे कोई शिकवा-शिकायत नहीं होती।

Devendra Yadav Left RJD | मैं पार्टी के सभी पदों सहित प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं।

देवेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि राजद में जो राजनीति चल पड़ी है वो केवल ‘राज’ के लिये है, उसमें नीति नहीं है, जबकि राज और नीति दोनों का सामंजस्य होना लाजमी था। राजद में दोनों का सामंजस्य दूर-दूर तक नहीं दिख रहा है। ऐसे में एक क्षण भी इस पार्टी में रहना मेरे लिए संभव नहीं है। मैं पार्टी के सभी पदों सहित प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं।

Devendra Yadav Left RJD | झंझारपुर से उम्मीदवार बनाने की घटना से वह बुरी तरह आहत

Ex MP Devendra Yadav ने कहा कि झंझारपुर से यदि किसी समाजवादी विचारधारा वाले कार्यकर्ता को उम्मीदवार बनाया जाता तो आसान जीत मिल सकती थी। सिर्फ झंझारपुर ही नहीं, छह-सात अन्य लोकसभा सीटों पर भी उम्मीदवारों का आयात किया गया। इन सभी सीटों पर पार्टी के कार्यकर्ताओं को उम्मीदवार बनाया जाता तो उन्हें कोई शिकायत नहीं थी। यादव ने कहा कि अपने कार्यकर्ताओं के बदले सांप्रदायिक सोच वाले किसी व्यक्ति को झंझारपुर से उम्मीदवार बनाने की घटना से वह बुरी तरह आहत हुए हैं। मेरी अंतरात्मा कह रही है कि राजद में एक क्षण भी नहीं रहना चाहिए।

जरूर पढ़ें

Bihar की लाडली बेटी बनीं Prime Minister…कमला प्रसाद-बिसेसर बनीं Trinidad और Tobago की PM

बिहार आज दोबारा गर्व से गौरवान्वित है। कमला प्रसाद-बिसेसर का दोबारा त्रिनिदाद और टोबैगो...

26/11, कसाब की फांसी से UnderWorld तक… Darbhanga के लाल Deven Bharti बने Mumbai Police के नए Commissioner

मुंबई की कमान दरभंगा के लाल के हाथ में। अजमल कसाब को फांसी तक...

Pakistani हुस्न-ए-मुहब्बत से शातिर इश्क़…बिहारी मोची की ‘Apex Of Madness’

बठिंडा सैन्य छावनी (Bathinda Cantt) में 29 अप्रैल 2025 को एक सनसनीखेज जासूसी मामले...

Bihar लेगा अब Pahalgam Attack का बदला: Air Force की कमान संभालेंगे Bihar के सपूत Narmadeshwar Tiwari

नई दिल्ली/सीवान, देशज टाइम्स  –Bihar लेगा अब पहलगाम का बदला। बिहार के लाल नर्मदेश्वर...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें