Devendra Yadav Left RJD | घुटन के बाद लालटेन में टूट की खबर है जहां…Ex MP Devendra Yadav ने RJD से तौबा कर लिया है।…लगातार, मोहभंग की खबरें राजद खेमे से आ रही हैं, जहां…पूर्व राज्यसभा सांसद अशफाक करीम और पूर्व मंत्री वृषिण पटेल के इस्तीफे के बाद अब Ex MP Devendra Yadav बागी हो गए।
Devendra Yadav Left RJD | राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद यादव का राजद से इस्तीफा
पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद यादव ने भी आज पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। देवेंद्र यादव ने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव पर बिना नीति के राजनीति करने का गंभीर आरोप जड़ा। अपना इस्तीफा (Former MP Devendra Yadav left RJD) पकड़ाया। कहा, यह पार्टी सिद्धांतहीन हो गई है जहां…
Devendra Yadav Left RJD | कयास लग रहे थे कि लालू को एक और झटका बीच चुनाव लगने वाला है सो
इससे पहले,Ex MP Devendra Yadav ने करीब पांच दिनों पूर्व पप्पू यादव के समर्थन में पूर्णिया से लालू पर बड़ा हमला बोला था। इसके बाद ही कयास लग रहे थे कि लालू को एक और झटका बीच चुनाव लगने वाला है सो आज लगा है। देवेंद्र यादव ने लालू पर कहा था, पार्टी के मर्यादा कुछ भी नहीं बचा। जो पार्टी RSS और भाजपा का विरोध कर रही है, उसी के नेता को बुला बुलाकर टिकट दे रही है। कहा कि इस समय लालू जी को कुछ भी नहीं दिख रहा।
Devendra Yadav Left RJD | राजद में केवल राज के लिए नीति चल रही है।
वहीं, आज इस्तीफा देते उन्होंने पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद को लिखे पत्र में कहा कि राजद की नीति से वे सहमत नहीं रह गए हैं। राजद में केवल राज के लिए नीति चल रही है। जबकि राज और नीति में सामंजस्य जरूरी है। सिद्धांत के बिना राजनीति का मतलब आत्मा के बिना शरीर है। मैं ऐसा महससू करने लगा हूं कि इस तरह की राजनीति से नीति पूरी तरह नदारत हो चली है। उन्होंने कहा कि सिद्धान्त के बिना राजनीति मतलब आत्मा के बिना मात्रा शरीर। यदि किसी भी समाजवादी विचारधारा वाला कार्यकर्ता को पार्टी महागठबंधन के तहत झंझारपुर का या अन्य आधे दर्जन जगहों में जो उम्मीदवारों का आयात किया गया है, वैसे जगहों में पार्टी के मान्य विचारधारा वाले पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता या समर्पित नेता को पार्टी का टिकट दिया जाता तो मुझे कोई शिकवा-शिकायत नहीं होती।
Devendra Yadav Left RJD | मैं पार्टी के सभी पदों सहित प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं।
देवेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि राजद में जो राजनीति चल पड़ी है वो केवल ‘राज’ के लिये है, उसमें नीति नहीं है, जबकि राज और नीति दोनों का सामंजस्य होना लाजमी था। राजद में दोनों का सामंजस्य दूर-दूर तक नहीं दिख रहा है। ऐसे में एक क्षण भी इस पार्टी में रहना मेरे लिए संभव नहीं है। मैं पार्टी के सभी पदों सहित प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं।
Devendra Yadav Left RJD | झंझारपुर से उम्मीदवार बनाने की घटना से वह बुरी तरह आहत
Ex MP Devendra Yadav ने कहा कि झंझारपुर से यदि किसी समाजवादी विचारधारा वाले कार्यकर्ता को उम्मीदवार बनाया जाता तो आसान जीत मिल सकती थी। सिर्फ झंझारपुर ही नहीं, छह-सात अन्य लोकसभा सीटों पर भी उम्मीदवारों का आयात किया गया। इन सभी सीटों पर पार्टी के कार्यकर्ताओं को उम्मीदवार बनाया जाता तो उन्हें कोई शिकायत नहीं थी। यादव ने कहा कि अपने कार्यकर्ताओं के बदले सांप्रदायिक सोच वाले किसी व्यक्ति को झंझारपुर से उम्मीदवार बनाने की घटना से वह बुरी तरह आहत हुए हैं। मेरी अंतरात्मा कह रही है कि राजद में एक क्षण भी नहीं रहना चाहिए।