पटना के मनेर में शेरपुर पंचायत के पूर्व प्रतिनिधि चिंता राय के बेटे चालीस वर्षीय अरूण राय की अपराधियों ने एक के बाद एक पांच गोली मारकर हत्या कर दी।
वारदात ब्रह्मचारी गांव की है जहां देर रात भट्ठा से वह घर लौट रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार आधा दर्जन अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। लगातार पांच गोलियों से भून डाला।
जानकारी के अनुसार, मौका ए वारदात पर ही अरूण की मौत हो गई। घटना के बाद अपराधी बाइक से हथियार लहराते फरार हो गए।
बताया जा रहा है कि बीती रात अरूण राय भट्टा से ब्रह्मचारी मोड़ के समीप जैसे ही आए कुछ लोग वहां मिल गए। वहीं पर बाइक खड़ी कर वह कुछ लोगों से बात करने लगे।
इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोली मार उनकी हत्या कर दी। हालांकि लोगों ने उसे जिंदा समझकर इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल ले गये, लेकिन उनकी रास्ते में ही मौत हो चुकी थी।
घटना की सूचना मिलने के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना के दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है। अपराधियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार परिजनों का कहना है कि इससे पहले भी तीन बार जानलेवा हमला हो चुका था। ईंट भट्ठे की जमीन की लीज के पुराने मामले को लेकर गांव के ही कुछ लोगों से उनका विवाद चल रहा था।
यह मामला न्यायालय में था। परिजनों ने पुलिस को इस हत्या के पीछे रामबाबू राय और उनके लोगों का हाथ बताया है। परिजनों का कहना है कि इसको लेकर कई बार पुलिस के वरीय अधिकारियों से शिकायत की गई थी लेकिन अंजाम हत्या के रूप में सामने आया।
घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों ने आनन-फानन में पूर्व सरपंच को अस्पताल में ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही मनेर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है। घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी का माहौल कायम हो गया।