अग्निवीर पुरूष और महिला की बहाली को लेकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया मुजफ्फरपुर में शुरू होते ही आवेदन करने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। यह प्रक्रिया 03 सितंबर तक चलेगी।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
इसमें मुजफ्फरपुर के अलावा पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, समस्तीपुर, दरभंगा और मधुबनी के साढ़े 17 से 23 वर्ष के युवा आवेदन कर रहे हैं। मगर, जो जानकारी मिल रही है वह चौंकाने वाली है। अग्निवीर बहाली के लिए 8वीं पास के अंकपत्र का यहां फर्जीवाड़ा चल रहा है।
इसका खुलासा मुजफ्फरपुर में ही हुआ है। अन्य जिलों में भी यह खेल चल रहा है, लेकिन फिलहाल मुजफ्फरपुर में इसके भंडाफोड़ से पूरे प्रक्रिया पर सवाल उठ रहे हैं। पढ़िए पूरी खबर
जानकारी के अनुसार, अग्निवीर में ट्रेडमैन की बहाली 8वीं पास पर हो रही है। इस बहाली में अभ्यर्थियों से 8वीं का अंक पत्र मांगा गया है। उस पर डीईओ का काउंटर साइन भी होना चाहिए। फर्जीवाड़े का हाल यह है कि नए बने फर्जी अंक पत्रों पर हेडमास्टर से लेकर बीईओ तक के हस्ताक्षर हैं। अभ्यर्थी फर्जी अंक पत्र बनवाकर अधिकारियों से हस्ताक्षर कराने पहुंच रहे हैं। सूबे के सरकारी स्कूलों में 8वीं पास होने पर प्रगति पत्रक मिलता है, जबकि अभ्यर्थी अंक पत्र लेकर शिक्षा अधिकारियों से हस्ताक्षर कराने पहुंच रहे हैं।
मुजफ्फरपुर में बड़ी संख्या में शिक्षा विभाग के कार्यालय में ऐसे अंक पत्र आने पर मामला खुला है। अधिकारियों ने बताया कि 8वीं का अंक पत्र देखने में ही फर्जी लग रहा है, क्योंकि सरकारी स्कूल में आठवीं में इस तरह का रिजल्ट मिलता ही नहीं है। यही नहीं, टीसी पर भी साइन कराने को अभ्यर्थी पहुंच रहे हैं। कह रहे हैं कि खो गया इसलिए नया बनवाया है, जबकि टीसी 9वीं कक्षा में नामांकन के समय ही ले लिया जाता है।
बताया जा रहा है कि उम्र घटाने को लेकर इस तरह का फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। नए बने अंक पत्र पर विषयवार अंक के साथ ही स्कूल के मुहर को देख इस फर्जीवाड़े की जांच शुरू की गई है। डीईओ ने कहा कि सरकारी स्कूल में ऐसा अंक पत्र मिलता ही नहीं है। डीईओ नए फॉर्मेट का अंकपत्र देखकर चकित हो गए।
जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने कहा कि जिन स्कूलों से हेडमास्टर-बीईओ के हस्ताक्षर वाले ऐसे अंक पत्र बनवाकर लाए जा रहे हैं, उनसे जवाब मांगा जा रहा है। संबंधित स्कूलों और अधिकारियों पर भी कार्रवाई होगी। मामले में पहली नजर में उनकी संलिप्तता उजागर हो रही है।