Madhubani News | गिनो न मेरी सांसें। मेरी किस्मत यही है मैं फर्जीवाड़े की शिकार हूं। जहां, हाकिम से फरियाद कैसा, हाकिम ही बनें हैं धृतराष्ट्र …
Madhubani | Exclusive भंडाफोड़
ये फर्जीवाड़ा@नर्सिंग होम@मरीजों को फंसाती आशा…और दो बच्चों का हुआ जन्म जहां अल्ट्रासाउंड में कैसे निकला एक सिंगल …Exclusive भंडाफोड़ यही हैं… स्वास्थ्य के हे धृतराष्ट्र
मुख्य बातें: मरीजों की जिंदगी से किया जा रहा खिलवाड़, फर्जी अल्ट्रासॉउन्ड व नर्सिंग होम के जाल में मरीजों को फंसा रहीं आशा, गर्भवती महिला ने दिया दो बच्चों को एक साथ जन्म, लेकिन कुछ घंटे पहले करवाये गए अल्ट्रासॉउन्ड में बताया सिंगल बच्चा,प्रतिदिन खुल रहा अवैध नर्सिंग होम, अल्ट्रासाउं व जांचघर, स्वास्थ्य विभाग का रहता भरपूर सहयोग, सिविल सर्जन बने हुए हैं धृतराष्ट्र
Madhubani News | एक अल्ट्रासाउंड सेंटर का कारनामा, पढ़कर रह जाएंगें दंग
बासोपट्टी (मधुबनी) से यह बड़ी खास रपट है जहां स्वास्थ्य विभाग में अवैध कारोबार अरसो से चल रहा है और यह दिन प्रतिदिन फल फूल रहा है। अवैध कारोबार में गैर निबंधित नर्सिंग होम, अल्ट्रासॉउन्ड सेंटर,जांचघर व दवा दुकान शामिल हैं। इसी अवैध कारोबार करने वाले में से एक अल्ट्रासाउंड सेंटर का कारनामा सामने आया है।
Madhubani News | रुकसाना खातून प्रसव पीड़ा के साथ भर्ती क्या हुई…स्वास्थ्य व्यवस्था की झकझोरती सूरत सामने आ गईं…व्यवस्था मौन…सौदागर हैं ये
जानकारी के अनुसार बासोपट्टी पीएचसी में प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दुहुवीं महीनाथपुर गांव की एक गर्भवती महिला रुकसाना खातून प्रसव पीड़ा के साथ भर्ती हुई। मौके पर मौजूद डॉ. वरुण कुमार ने उनकी चिकित्सीय जांच की और पूर्व का अल्ट्रासॉउन्ड जांच रिपोर्ट नहीं रहने के कारण उन्होंने जांच करवाने की सलाह मरीज के परिजनों को दी। जिसके बाद मरीज के क्षेत्रीय आशा ने उनको ब्लॉक रोड स्थित अवैध अल्ट्रासॉउन्ड सेंटर पर जांच के लिए ले गयीं।
Madhubani News | फिर फैल गई अस्पताल में यह बात
जांच रिपोर्ट आने के बाद डॉक्टर व एएनएम ने मरीज का प्रसव करवाया। प्रसव के बाद डॉक्टर सकते में आ गए और मरीज से अल्ट्रासॉउन्ड सेंटर के बारे में पूछा तो उनलोगों ने बताया कि बाहर अस्पताल के कुछ ही फासले पर संचालित गुरुदेव स्केनिंग अल्ट्रासॉउन्ड सेंटर पर जांच करवाया है। जिसके बाद अस्पताल में यह बात आग की तरह फैल गई।
Madhubani News | न हस्ताक्षर ना कोई बात, निकला अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट ही फर्जी
जानकारी मिलने के बाद जब अस्पताल पहुंच कर मरीज व डॉक्टर से मामले की जानकारी ली गयी तो मरीज ने बताया कि उनके ग्रामीण आशा प्रियंका कुमारी उनको उक्त अल्ट्रासाउंड सेंटर पर जांच करवाने लें गई थी। जिसके बाद मौजूद डॉक्टर बरुन कुमार ने बताया की अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट गलत है। और उस रिपोर्ट में किसी डॉक्टर का हस्ताक्षर भी नहीं है।
Madhubani News | कहते हैं, डॉ. वरूण कुमार,रिपोर्ट के आधार पर किया जाता है इलाज, गलत रिपोर्ट से जच्चा-बच्चा की जा सकती है जान
मामले पर डॉ. वरुण कुमार ने बताया कि इस प्रकार के गलत रिपोर्ट के कारण इलाज के दौरान जच्चा बच्चा की जान जोखिम में पड़ सकती है। ऐसी परिस्थिति में दोनों के जान जाने का भी डर रहता है। गलत रिपोर्ट के कारण अगर कुछ होता है तो सारी जवाबदेही अस्पताल व डॉक्टर के ऊपर डाल दिया जाता है। इसीलिए सही और वैध जांचघरों में ही जांच करवाना चाहिए।
Madhubani News | कमीशन के चक्कर में मरीजों के जीवन से खिलवाड़…वह भी खुलेआम
जानकारी के अनुसार, यह कोई नया मामला नहीं है। इससे पूर्व भी अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर के द्वारा मरीजों को गलत जांच रिपोर्ट प्रदान किया जा चुका है। साथ ही इन सेंटरों पर जांच करवाने के लिए अस्पताल में कार्यरत आशा कर्मी ही मरीज को वहां ले जाती हैं। चंद कमीशन के चक्कर में मरीजों के जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा है।
Madhubani News | स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी बने हैं धृतराष्ट्र…भरमार, ये फर्जीवाड़ा का धंधा…बेरोकटोक
आए दिन फर्जी नर्सिंग होम का शुभारम्भ हो रहा है, लेकिन इस पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी धृतराष्ट्र बने बैठे हैं। कई बार इस प्रकार की घटनाओं की जानकारी सिविल सर्जन को भी प्रदान किया जा चूका है, लेकिन अवैध नर्सिंग होम, व जांचघरों पर अभी तक नकेल नहीं कसा गया है। जिसके कारण आए दिन अल्ट्रासॉउन्ड साउंड सेंटर और अस्पताल का संचालन धड़ल्ले से हो रहा है। इस अवैध संचालन में स्वास्थ्य विभाग के कर्मी का भरपूर सहयोग मिल रहा है।
Madhubani News | प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मणि भूषण प्रसाद कहते हैं, कार्रवाई तो करेंगे जरूर
इस मामले पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मणि भूषण प्रसाद ने कहा कि मामले की जानकारी हुई है। संबंधित आशा से स्पष्टीकरण की मांग की जा रही है। साथ ही अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।




