आरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भेल डुमरा गांव में धारदार हथियार से गला काटकर एक युवक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भेलडुमरा गांव निवासी साजन प्रसाद उर्फ कलेक्टर प्रसाद के 19 वर्षीय पुत्र इंटर छात्र रवि कुमार की हत्या कर दी गई।
रविवार की सुबह भेल डुमरा एवं सारंगपुर गांव के बीच बधार से शव बरामद किया गया। युवक के गर्दन के पिछले भाग में धारदार हथियार के गहरे जख्म के निशान पाए गए हैं।
भेलडुमरा एवं सारंगपुर गांव के बीच खेत से रविवार की सुबह धारदार हथियार से गला काट हत्या कर फेंका गया छात्र का शव बरामद मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
जानकारी के अनुसार, शनिवार की शाम वह घर से शौच करने के लिए निकला था। उसी बीच दो युवक उसके घर आकर रवि के बारे में पूछे, जब उसकी मां ने कहा की रवि बाहर गया हुआ तो फिर दो लड़के वापस चले गए।
शुरुआती जांच में प्रेम प्रसंग के कारण युवक की हत्या की बात सामने आ रही है। मृतक 19 वर्षीय रवि कुमार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भेल डुमरा गांव निवासी साजन प्रसाद उर्फ कलक्टर प्रसाद के पुत्र थे। युवक इंटर का छात्र था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल आरा में कराया।
इधर, मृतक के चचेरे भाई सुनील कुमार ने बताया कि शनिवार की शाम तक रवि घर पर ही था। इस दौरान एक दोस्त उसे बुलाने के लिए आया। शाम करीब सात बजे वह अपने दोस्त के साथ घर से निकल गया। देर रात तक वापस नहीं लौटा तो स्वजन ने खोजबीन शुरू की।