नालंदा से बड़ी खबर है जहां, शराब कारोबारियों को पकड़ने के दौरान पुलिस को भारी परेशानियों और हमले का सामना करना पड़ा है।
यहां के बिंद थाने पर कुछ शराबियों ने हमला कर दिया। इसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गए। इसके बाद पुलिस को उग्र भीड़ को भगाने के लिए लाठी चार्ज करना पड़ा। पढ़िए विक्रम सिंह की रिपोर्ट
जानकारी के अनुसार, तीन शराबियों को छुड़ाने के लिए साठ से ज्यादा लोगों ने बिंद थाने पर हमला कर दिया। घटना रविवार रात की है।
दरअसल बिन्द थाना क्षेत्र में एलटीएफ और बिन्द थाने की पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने तीन शराबियों महेश यादव, बिंदेश्वर राम और राम प्रवेश रावत को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार,बिंद थाने क्षेत्र बाजार इलाके में एएलटीएफ की टीम ने कुछ शराबियों को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद कुछ लोगों ने शराबियों को रिहा कराने के लिए थाने पथराव करने लगे।
जानकारी के अनुसार,पुलिस ने जैसे ही तीन शराबियों महेश यादव, बिंदेश्वर राम और राम प्रवेश रावत को गिरफ्तार किया ग्रामीण उग्र हो गए। तीनों को छुड़ाने के लिए उनके परिजन समेत दर्जनों की संख्या में ग्रामीण थाने पहुंचकर हंगामा करने लगे।
काफी हंगामे के बाद भी जब शराबियों को पुलिस ने नहीं छोड़ा, तो भीड़ में मौजूद असामाजिक तत्वों ने थाने पर पथराव शुरू कर दिया। इससे थोड़ी देर के लिए भगदड़ की स्थिति बन गई।
इसके बाद थाने में जमा हुई उग्र भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। इसकी सूचना आसपास के थानों को दी गई। सरमेरा और अस्थावां थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया तो भीड़ तितर-बितर हो गई। रोड़ेबाजी की इस घटना में एलटीएफ का एक कॉन्स्टेबल उपेंद्र शर्मा जख्मी हो गया, जिसे इलाज के लिए बिंद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
इस घटना को लेकर सदर डीएसपी डॉ. मो. शिब्ली नोमानी ने बताया कि पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में कर लिया है। थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने कहा कि पुलिस उपद्रवियों को वीडियो फुटेज के आधार पर चिन्हित कर कार्रवाई में जुट गई है।