Muzaffarpur News| Gaighat News News| नहीं रहे गायघाट कमरथु के पंचायत समिति सदस्य सटहू पासवान जहां कमरथु पंचायत में शोक की लहर दौड़ गई है। पंचायत समिति सदस्य सटहू पासवान का हार्ट अटैक से निधन हो गया है।
RJD नेता तेजस्वी यादव ने #PahalgamTerroristAttack पर कहा —
View this post on Instagram
Muzaffarpur News| Gaighat News News| देर रात हार्ट में बार-बार दर्द, मौत
गायघाट प्रखंड की कमरथु पंचायत के पंचायत समिति सदस्य सटहू पासवान का निधन हो गया। जानकारी के अनुसार सटहू पासवान पंचायत चुनाव में पहली बार निर्वाचित हुई थे। परिजनों के मुताबिक देर रात हार्ट में दर्द हुई। जिसके बाद चिकित्सक के पास ले जाया गया। जहां इलाज उपरांत घर लाया गया।
Muzaffarpur News| Gaighat News News| परिजनों को सांत्वना देने में जुटे हैं लोग
परंतु फिर से हार्ट में दर्द शुरू हुई। इसी दौरान डॉक्टर के पास ले जाने के दौरान हार्ट अटैक आने से उनकी मृत्यु हो गई। निधन की सूचना पर लोग उनके घर पहुंच परिजनों को सांत्वना देने में जुटे हैं। प्रखंड प्रमुख श्रवण कुमार सिंह, उप प्रमुख जयप्रकाश सिंह, पंसस शशांक शेखर चौहान, सुमित पासवान अन्य ने शोक व्यक्त की।