दीपक कुमार, गायघाट,देशज टाइम्स। गायघाट अंचल की नई अंचलाधिकारी वीणा भारती ने अंचल का पदभार संभाल लिया। पदभार संभालते ही अंचल कार्यालय का निरीक्षण कर सभी कर्मियों ने सख्त निर्देश दिया कि काम में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं करेंगे।
गायघाट अंचल की नई अंचलाधिकारी वीणा भारती ने कहा कि अंचल में किसी भी अगर बिचौलिया नजर आये तो उन पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के मुताबिक अंचल की सीओ वीणा भारती ने पूर्व सीओ राघवेंद्र राघवन से पदभार संभाल लिया है। गायघाट अंचल की नई अंचलाधिकारी वीणा भारती ने देशज टाइम्स से बातचीत करते कहा कि उनकी प्राथमिकता जमीनी विवाद से संबंधित समस्याओं में कमी लाना है। वे विभाग के दिशा-निर्देश का ससमय पालन करेंगी।