दीपक कुमार, गायघाट। गायघाट पुलिस ने एक सीमेंट गोदाम से कई छोटी-छोटी गाड़ियों के साथ शराब जब्त किया है। गोदाम के आसपास से कुल 460 कार्टन शराब बरामद की गई है।
जब्त शराब की कीमत 20 लाख से अधिक बताई जा रही है। पुलिस ने मौके से दो धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव से छापेमारी कर यह कार्रवाई की हैं।
थानाध्यक्ष मोनू कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर ये सफलता हाथ लगी हैं। तीन गाड़ियां को जब्त कर लिया हैं। गाड़ी नः से डीटीओ कार्यालय में संपर्क कर वाहन मालिक का पता लगाया जा रहा है।
पुलिस पूरे मामले में तहकीकात शुरू कर दी है ।कई शराब धंधेबाजों को चिन्हित किया है। थानाध्यक्ष मोनू कुमार ने बताया कि पुलिस के वरीय अधिकारियों के दिशा-निर्देश पर यह कार्रवाई की गई।
उन्होंने बताया कि ऐसी गुप्त सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में अवैध शराब की खेप ठिकाने लगाने के लिए बहादुरपुर से अलग-अलग जगहों पर भेजी जा रही है।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने कुशलतापूर्वक शराब से लदे कई गाड़ियां सहित दो धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस की टीम बहादुरी काम करते हुए बरामद कर ली।