Gaya News: मोक्ष की नगरी गया (cm nitish kumar in gaya) में पिंडदानियों की सुविधा, CM Nitish का बड़ा तोहफा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार काे गया पहुंचे।
#Live: विष्णुपद,गया मंदिर से संबंधित विकास कार्यों के लोकार्पण समारोह में माननीय मुख्यमंत्री श्रीनीतीश कुमार जी https://t.co/58ltOSdFNL
— Janata Dal (United) (@Jduonline) September 7, 2024
17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक गयाधाम में पितृपक्ष मेला
इसके अलावा 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक गयाधाम में प्रस्तावित पितृपक्ष मेला में देश विदेश से आने वाले पिंडदानियों की सुविधा को लेकर घुघरी टाड़ पुल से देवघाट तक बने पाथवे का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिला प्रशासन की ओर से पितृपक्ष मेला की अबतक की गई तैयारियों का निरीक्षण किया।
एक दिवसीय दौरे पर गया पहुंचे हैं cm nitish kumar
यहां उन्हाेंने प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर में दर्शन-पूजन किया। इससे पूर्व सीएम नीतीश का गया एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया। बिहार के गया में आगामी 17 सितंबर को शुरू होने वाली विश्व प्रसिद्ध राजकीय पितृपक्ष मेले की तैयारी को लेकर सीएम नीतीश एक दिवसीय दौरे पर गया पहुंचे हैं।
माननीय मुख्यमंत्री श्री @NitishKumar जी ने महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र, बोधगया में पितृपक्ष मेला 2024 की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की।
इस दौरान मंत्री श्री @VijayKChy जी, मंत्री श्री @DrPremKrBihar जी, मंत्री श्री @NitinNabin जी, मंत्री श्री @mishranitish जी, मंत्री श्री… pic.twitter.com/xWwMJoTuWa
— Janata Dal (United) (@Jduonline) September 7, 2024
नवनिर्मित विष्णुपथ का उद्घाटन और शिलापट का अनावरण
सीएम नीतीश ने विष्णुपद मंदिर में पूजन-दर्शन के बाद गया जी में आने वाले पिंडदानियों की सुविधा के लिए बाइपास पर बने नवनिर्मित विष्णुपथ का उद्घाटन और शिलापट का अनावरण कर किया। मौके पर मंत्री डाॅ. प्रेम कुमार, मंत्री विजय चौधरी, मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा, डीजीपी आलोक राज सहित कई गण्यमान्य लोग उपस्थित थे।
माननीय मुख्यमंत्री श्री @NitishKumar जी ने गया स्थित विष्णुपद मंदिर में पूजा अर्चना की साथ ही देशवासियों के सुख एवं समृद्धि की कामना की।
इस दौरान मंत्री श्री @VijayKChy जी, मंत्री श्री प्रेम कुमार जी, मंत्री श्री नितिन नवीन जी, मंत्री श्री नीतीश मिश्रा जी, विधान पार्षद श्रीमती… pic.twitter.com/bH8xR4j3A9
— Janata Dal (United) (@Jduonline) September 7, 2024
विष्णुपद तक बन रहे नए पाथ-वे के लिए पार्किंग की व्यवस्था
जल संसाधन विभाग ने 450 मीटर लंबा और 12 मीटर चौड़ा पाथ-वे का निर्माण किया है। पाथ-वे के कनारे ढाई मीटर उंची दीवार के अलावा सौ मीटर लंबा आठ मीटर चौड़ा दो घाट भी बनाए जा रहे हैं। इसमें लाइट की पूरी व्यवस्था रहेगी। विष्णुपद तक बन रहे नए पाथ-वे के लिए पार्किंग की व्यवस्था होगी। सीएम नीतीश ने इसका उद्घाटन किया है।