back to top
19 अगस्त, 2024
spot_img

दरभंगा के Champion DM रहे, बड़ा नाम कमाया, अब गया के उन्नत निर्माण में जुटे DM Dr. Thiagarajan SM को मिला केंद्र सरकार का Award of Excellence पुरस्कार

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

या के जिला पदाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम को डॉ अंबेडक इंटरनेशनल सेंटर जनपथ रोड नई दिल्ली में गया जिले में कौशल विकास योजना क्षेत्र में अवार्ड ऑफ एक्सीलेंट पुरस्कार से सचिव कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार की ओर से सम्मानित किया गया है। यह वही डीएम हैं, जिन्होंने दरभंगा में अपने कार्यकाल के दौरान खूब नाम कमाया। इनकी कार्यशैली और व्यक्तितत्व से यहां हर कोई इतना प्रभावित हुआ कि दरभंगा जिले के इतिहास में सदैव इनका नाम बावस्त रहेगा। इसकी एक वजह, कोरोना टीकाकरण में दरभंगा के बेहतर प्रदर्शन को देखते  स्वास्थ्य विभाग की ओर से डॉ. त्यागराजन एसएम को ‘चैंपियन डीएम के खिताब से नवाजा गया था। इतना ही नहीं, लॉकडाउन के दौरान तात्कालीन दरभंगा के डीएम डॉ.त्यागराजन एसएम की अगुवाई में दरभंगा जिला प्रशासन ने अपनी परिवहन व्यवस्था के चलते अन्य जिलों में फंसे दरभंगा के लोगों को वापस लाया था औरDM Dr. Thiagarajan honored with SM Atal Mithila Samman : गदगद है दरभंगा : दिल्ली में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के हाथों डीएम डॉ.त्यागराजन एसएम अटल मिथिला सम्मान से सम्मानित दरभंगा में पहुंचे विभिन्न जिलों के लोगों को सकुशल सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया था। परिवहन विभाग ने इसके लिए दरभंगा के डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम को सम्मानित किया था। इसके अलावे दरभंगा उस वक्त गदगद हो उठा था जब दरभंगा के तात्कालीन डीएम डॉ.एसएम को दिल्ली में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के हाथों अटल मिथिला सम्मान से सम्मानित किया गया था।पढ़िए पूरी खबर

भारत सरकार कौशल विकास मंत्रालय की ओर से भारत के प्रत्येक जिले से डिस्ट्रिक्ट स्किल डेवलपमेंट प्लान की मांग की गई थी। जिसके पश्चात जिला कौशल विकास समिति के मेंबर सेक्रेटरी असिस्टेंट डायरेक्टर एंप्लॉयमेंट के नेतृत्व में डिस्टिक स्किल डेवलपमेंट की ओर से 24 जनवरी 2022 को एक प्लान तैयार कर उसे जिला कौशल विकास समिति गया के अध्यक्ष -सह- जिला पदाधिकारी गया के अनुमोदन प्राप्त कर कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार को प्रेषित किया गया।

देशभर 534 जिलों में गया ज़िले के डिस्टिक स्किल डेवलपमेंट प्लान को अव्वल माना गया एवं इसके लिए गया जिला को अवार्ड ऑफ एक्सीलेंट के लिए चयन किया गया। जिला कौशल विकास प्लान में मशरूम उत्पादन, पत्थर कट्टी, स्टोन, टूरिज्म, हैंडलूम एवं कृषि पर विशेष रूप से फोकस किया गया था।

जिला पदाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने कहा कि गया जिले में दो प्रकार की योजना को प्रमुखता से लिया गया। जिसमें बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर तथा विष्णुपद मंदिर में चढ़ने वाले फूल, जो विशेषकर अक्टूबर महीने के बाद काफी बड़े पैमाने में फूल चढ़ाए जाते हैं।

उन सभी फूलो से गुलाल एवं अगरबत्ती बनाने संबंधि कार्य को स्थानीय लोगों में काफी बढ़ावा दिया गया है। उसी प्रकार पत्थर कट्टी के लोगों को बोधगया में टैग किया गया ताकि विभिन्न देशों से आने वाले विदेशी पर्यटक, पत्थर कट्टी के लोगों द्वारा निर्मित विभिन्न स्टैचू/ मूर्तियां की खरीदारी हो सके।

इसके उपरांत मंत्री कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार धर्मेंद्र प्रधान की अध्यक्षता में विभिन्न जिलों के 17 जिला पदाधिकारियों के साथ एक घंटे का इंटरेक्शन प्रोग्राम किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा मंत्री भारत सरकार एवं अन्य पदाधिकारियों के समक्ष गया जिला में इस संबंध में किए जा रहे कार्य के बारे में प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विस्तार से बताया गया।

जरूर पढ़ें

DARBHANGA में बड़ी वारदात — रात के सन्नाटे में पांच बदमाशों ने चलाई गोलियां, लोगों ने कहा, असुरक्षित महसूस करते हैं, क्या है मामले...

दरभंगा | जिले के कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र में सोमवार देर शाम एक बड़ी वारदात...

Darbhanga में दो कमरे, पांच क्लास… बच्चों के भविष्य से ‘ खिलवाड़ ‘, जानिए

दरभंगा | जिले के जाले नगर परिषद क्षेत्र के अधिकांश प्राथमिक विद्यालयों की स्थिति...

मां बनने वाली थी रूपा, Darbhanga में दरिंदगी की हद, दहेज़ नहीं मिलने पर बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला, मां ने कहा — मेरी...

क्यों रे! दहेज के बिना बेटी की ज़िंदगी इतनी सस्ती हो गई? कानून है,...

‘इतनी बड़ी चोरी पहले कभी नहीं देखी’, 16 लाख की चोरी से कांपा Darbhanga, लोगों में दहशत, सहमा पूरा इलाका

दरभंगा, कुशेश्वरस्थान। थाना क्षेत्र के गोठानी पंचायत अन्तर्गत बसौल (गीदड़ गंज) गांव में बीती...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें