गया। पूर्व मध्य रेलवे के गया-धनबाद रेलखंड के गया जंक्शन के नॉर्थ आउटर केबिन के पास गुरुवार को ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। घटनास्थल के पास से गुजर रही मालगाड़ी ट्रेन के चालक ने डिप्टी एसएस कार्यालय को जानकारी देते हुए ट्रेन को रोक दिया।
करीब 30 मिनट तक बागेश्वरी रेल फाटक के पास रुकी रही मालगाड़ी
बताया गया कि ट्रेन संख्या 314741 LPGU नामक मालगाड़ी घटनास्थल पर सुबह 10:45 से रुकी हुई थी। रेल पटरी पर से शव को हटाया गया, जिसके बाद ट्रेन 11:15 बजे खुली।
बताया गया कि इस मालगाड़ी के चालक ने किमी संख्या 468/47 के पास एक महिला को शव को देखने के बाद अपनी ट्रेन को रोक दिया था। इधर, इस घटना के कारण रुकी रही ट्रेन के कारण बागेश्वरी रेल फाटक बंद था।
गया-पटना रेलमार्ग को जोड़ने वाली इस सड़क पर वाहनों की लंबी कतार बैरागी मोड़ से लेकर बागेश्वरी मंदिर तक लग गई। वही पैदल चलने वाले जरूरतमंद व्यक्ति जो कार्यालय व अन्य कार्य से निकले थे, वे रेल फाटक बंद रहने व मालगाड़ी के रुके रहने के कारण परेशान थे। शव को हटाये जाने व बंद रेल को खुलने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
बता दें कि इस रेलवे फाटक के पास ओवरब्रिज निर्माण किए जाने की मांग कब से लोग कर रहे हैं। लेकिन अबतक मांग पूरी नही हुई है। जिसके कारण अक्सर दिन में कई बार इस रेल फाटक के पास सड़क जाम की स्थिति बनती है। जिससे बीमार व्यक्ति को भी गया शहर के निजी व सरकारी अस्पतालों में समय से लोग नहीं ले जा पाते हैं।
इधर, पुल निर्माण विभाग से मिलने वाली जानकारी के अनुसार, यहां ओवरब्रिज निर्माण के लिए रेल प्रशासन के साथ कई बार पत्राचार हुआ है, योजना भी बनी, लेकिन धरातल पर अबतक नहीं उतर सकी है।