गया के अतरी-खिजरसराय सड़क मार्ग में अतरी थाना के माफा गांव में एक युवक की मौत मंगलवार को सड़क दुर्घटना में हो गई। मृतक की पहचान मौला नागर गांव के कमरुद्दीन अंसारी के 19 वर्षीय पुत्र चांद अंसारी के रूप में हुई है।
घटना के समय चांद अपने भाई आशिक अंसारी एवं गांव के ही एक अन्य दोस्त के साथ इंटर की परीक्षा देने गया जा रहा था। इस दौरान माफा गांव के पास टेउसा से तेज गति से आ रही एक ओवर लोडेड बालू लदा ट्रेक्टर ने कुचल दिया।
स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज के लिए खिजरसराय के एक निजी क्लिनिक में ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चांद को गया रेफर किया गया परन्तु उसकी मौत इलाज के लिए गया जाने के क्रम में हो गई।
घटना के समय चांद अंसारी बाइक चला रहा था।जबकि उसका सहोदर भाई आशिक अंसारी एवं दोस्त राहुल कुमार बाइक पर बैठा था। इस दुर्घटना में आशिक अंसारी का हाथ और सिर पर गंभीर चोट आई है।
युवक की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने लगभग दो घंटे तक अतरी-खिजरसराय मार्ग को जाम कर दिया।थाना अध्यक्ष प्रशांत कुमार ने ग्रामीणों को समझाकर सड़क से हटाया और शव को अंत्यपरीक्षण के लिए गया मेडिकल कॉलेज भेजा।