गया जिला के गुरारु बाजार में स्थित स्टेट बैंक आफ इंडिया की शाखा से आधा दर्जन से अधिक की संख्या में रहे अपराधियों ने गुरूवार को दिन दहाड़े 16 लाख रुपये लूट लिया।
बताया जा रहा है कि अपराधी पांच की संख्या में थे। उन्होंने मैनेजर सहित कर्मचारियों को बंधक बनाकर मारपीट की और घटना को अंजाम दिया। लूटपाट करने के बाद वे आसानी से वहां से निकल भी गए। जानकारी मिलते के बाद स्थानीय पुलिस जांच के लिए मौके पर पहुंची है।
जानकारी के अनुसार, गुरारू प्रखंड के गुरारू बाजार स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) में गुरुवार को अपराधियों ने दिनदहाड़े 16 लाख रुपया लूट लिए। बैंक के खुलते ही पांच की संख्या में हथियारबंद अपराधी बैंक के अंदर घुसे। अपराधियों ने सबसे पहले शाखा प्रबंधक को पिस्टल दिखाकर लॉकर में रखा 16 लाख रुपया लिया। इस दौरान बैंक के अंदर उपस्थित रहे ग्राहकों का मोबाइल फोन छीनकर बंधक बना लिया था।
बताया जाता है कि करीब आधे घंटे में घटना को अंजाम देकर अपराधी फरार हो गए। बैंक के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में सारी घटना कैद हो रही थी लेकिन एक अपराधी की नजर पड़ी जिसके बाद वह डीवीआर लेकर अपने साथ चला गया। अपराधियों के फरार होने के बाद बैंक के समीप रहने वाले लोगों को बैंक लूट की जानकारी मिली। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से महज 500 मीटर की दूरी पर गुरारू थाना है। घटना के तुरंत बाद पुलिस पहुंचती या फिर गश्ती पर होती तो इस बड़ी घटना को रोका जा सकता था।
अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम देने के दौरान बैंक में मौजूद बैंक प्रबंधक जयंत कुमार मंकी, बैंक कर्मी रितेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, रवि कुमार, सोनडीहा गांव के ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक विकास कुमार, पैसा निकासी के लिए आए गुरारु थाना के चौकीदार संतोष कुमार को हथियार के बल पर बंधक बना लिया। कुछ लोगों को पिस्तौल के बट से वार कर भयभीत कर दिया। डकैतों ने घटना को अंजाम देने के बाद बैंक में लगे सीसीटीवी का डीभीआर भी उखाड़ कर ले गए।
बैंक प्रबंधक ने बताया कि बैंक खुलने के बाद करीब 10:15 बजे अपराधी बैंक में घूसे और चारों तरफ रहे बैंक कर्मियों व ग्राहकों को बंधक बना लिया। फिर करीब आधे घंटे तक बैंक में तांडव मचाया। उन्होंने बताया कि बैंक के कैश चेस्ट की चाभी देने में आनाकानी करने पर गोली मार देने की धमकी देने लगे। उन्होंने कहा कि करीब 16 लाख रुपया अपराधी लूटने में कामयाब रहे हैं।
घटना के बाद एडिशनल एसपी मनीष कुमार रवाना हो गए। अपराधियों के भागने की दिशा में छापेमारी की जा रही है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक जयंत कुमार ने बताया कि बैंक के खुलते ही पांच की संख्या रहे अपराधी पहुंचे और लॉकर की चाबी मांगने लगे। देने में देरी होने पर बैंककर्मियों के साथ मारपीट की। राइफल के बट से ही मारा।
एसएसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि 16 लाख रुपए लूटे जाने की सूचना है। उन्होंने बताया कि गुरारु और आसपास के सभी प्रमुख सड़क मार्गों पर सघन वाहन जांच पुलिस कर रही है।
एसएसपी हरप्रीत कौर ने आगे कहा कि आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है। सीसीटीवी कैमरे से अपराधियों की पहचान होने की संभावना है। एसएसपी हरप्रीत कौर ने बैंक प्रबंधक सहित बैंक में घटना के समय मौजूद सभी बैंककर्मी और अन्य लोगों से पूछताछ की। उन्होंने स्थानीय पुलिस अधिकारियों को कई निर्देश दिया।