back to top
10 जुलाई, 2024
spot_img

Gaya Bank Loot: गया में SBI से 16 लाख की लूट, बैंक खुलते ही पहुंचे 5 अपराधी, मैनेजर, चौकीदार और कर्मचारियों को बनाया बंधक,16 लाख लेकर फरार

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला DeshajTimes.Com...आपका चहेता DeshajTimes.Com... इस 20 जुलाई 2025 को हो जाएगा पूरे 7 साल का। 20 जुलाई, 2018 — 20 जुलाई, 2025 ...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित @7 साल । DeshajTimes.Com यह संस्कार है। इसमें हवा की ताकत है। सूरज सी गर्मी। चांद सी खूबसूरती तो चांदनी सी शीतलता भी। यह आग भी है। धधकता शोला भी। तपिश से किसी को झुलसा देने की हिम्मत। झुककर उसकी उपलब्धि पर इतराने की दिलकश अदा भी। आप बनें भागीदार DeshajTimes.Com के 7 साल...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.Com
spot_img
Advertisement
Advertisement

या जिला के गुरारु बाजार में स्थित स्टेट बैंक आफ इंडिया की शाखा से आधा दर्जन से अधिक की संख्या में रहे अपराधियों ने गुरूवार को दिन दहाड़े 16 लाख रुपये लूट लिया।

बताया जा रहा है कि अपराधी पांच की संख्या में थे। उन्होंने मैनेजर सहित कर्मचारियों को बंधक बनाकर मारपीट की और घटना को अंजाम दिया। लूटपाट करने के बाद वे आसानी से वहां से निकल भी गए। जानकारी मिलते के बाद स्थानीय पुलिस जांच के लिए मौके पर पहुंची है।

जानकारी के अनुसार, गुरारू प्रखंड के गुरारू बाजार स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) में गुरुवार को अपराधियों ने दिनदहाड़े 16 लाख रुपया लूट लिए। बैंक के खुलते ही पांच की संख्या में हथियारबंद अपराधी बैंक के अंदर घुसे। अपराधियों ने सबसे पहले शाखा प्रबंधक को पिस्टल दिखाकर लॉकर में रखा 16 लाख रुपया लिया। इस दौरान बैंक के अंदर उपस्थित रहे ग्राहकों का मोबाइल फोन छीनकर बंधक बना लिया था।

बताया जाता है कि करीब आधे घंटे में घटना को अंजाम देकर अपराधी फरार हो गए। बैंक के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में सारी घटना कैद हो रही थी लेकिन एक अपराधी की नजर पड़ी जिसके बाद वह डीवीआर लेकर अपने साथ चला गया। अपराधियों के फरार होने के बाद बैंक के समीप रहने वाले लोगों को बैंक लूट की जानकारी मिली। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से महज 500 मीटर की दूरी पर गुरारू थाना है। घटना के तुरंत बाद पुलिस पहुंचती या फिर गश्ती पर होती तो इस बड़ी घटना को रोका जा सकता था।

अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम देने के दौरान बैंक में मौजूद बैंक प्रबंधक जयंत कुमार मंकी, बैंक कर्मी रितेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, रवि कुमार, सोनडीहा गांव के ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक विकास कुमार, पैसा निकासी के लिए आए गुरारु थाना के चौकीदार संतोष कुमार को हथियार के बल पर बंधक बना लिया। कुछ लोगों को पिस्तौल के बट से वार कर भयभीत कर दिया। डकैतों ने घटना को अंजाम देने के बाद बैंक में लगे सीसीटीवी का डीभीआर भी उखाड़ कर ले गए।

बैंक प्रबंधक ने बताया कि बैंक खुलने के बाद करीब 10:15 बजे अपराधी बैंक में घूसे और चारों तरफ रहे बैंक कर्मियों व ग्राहकों को बंधक बना लिया। फिर करीब आधे घंटे तक बैंक में तांडव मचाया। उन्होंने बताया कि बैंक के कैश चेस्ट की चाभी देने में आनाकानी करने पर गोली मार देने की धमकी देने लगे। उन्होंने कहा कि करीब 16 लाख रुपया अपराधी लूटने में कामयाब रहे हैं।

घटना के बाद एडिशनल एसपी मनीष कुमार रवाना हो गए। अपराधियों के भागने की दिशा में छापेमारी की जा रही है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक जयंत कुमार ने बताया कि बैंक के खुलते ही पांच की संख्या रहे अपराधी पहुंचे और लॉकर की चाबी मांगने लगे। देने में देरी होने पर बैंककर्मियों के साथ मारपीट की। राइफल के बट से ही मारा।

एसएसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि 16 लाख रुपए लूटे जाने की सूचना है। उन्होंने बताया कि गुरारु और आसपास के सभी प्रमुख सड़क मार्गों पर सघन वाहन जांच पुलिस कर रही है।

एसएसपी हरप्रीत कौर ने आगे कहा कि आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है। सीसीटीवी कैमरे से अपराधियों की पहचान होने की संभावना है। एसएसपी हरप्रीत कौर ने बैंक प्रबंधक सहित बैंक में घटना के समय मौजूद सभी बैंककर्मी और अन्य लोगों से पूछताछ की। उन्होंने स्थानीय पुलिस अधिकारियों को कई निर्देश दिया।

जरूर पढ़ें

Darbhanga-Saharsa के बिरौल-कोठीपुल के पास भिड़ी बाइक्स! Darbhanga-Saharsa के 5 जख्मी, हालत नाजुक

दरभंगा के बिरौल में भीषण बाइक टक्कर! बिरौल में आमने-सामने भिड़ीं बाइकें, दरभंगा-सहरसा मुख्य...

Darbhanga के बेनीपुर में युवती की उतरी फांसी से लाश, खुदकुशी या कुछ और?– क्या छिपा है कुछ?!

दरभंगा की युवती ने की आत्महत्या! फंदे से लटकती मिली लाश, गांव में मचा...

Darbhanga में इंसानियत हुई शर्मसार, नीलगाय को तलवार से काटा! जख्मी खूंटे में बांधा!

नीलगाय पर तलवार से हमला! दरभंगा में इंसानियत हुई शर्मसार, ग्रामीणों ने बचाई जान।नीलगाय...

Darbhanga Navodaya Vidyalaya हत्याकांड में नया मोड़? – मां बोली, ‘बेटे की लाश मिली और मुझे जान मारने की कोशिश, मुझे पीटा गया’, ‘ये...

दरभंगा का नवोदय हत्याकांड? नवोदय छात्र जतिन की मौत पर नया खुलासा! मां-बाप ने...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें