बिहार के गया जिले में पुलिस ने सोमवार को तीन करोड़ रुपए के ब्राउन शुगर के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। वे लोग ड्रग्स के इस बड़े कंसाइनमेंट को जिले के मानपुर इलाके में डिलीवरी देने जा रहे थे। उनके पास से दो मोटरसाइकिल और तीन मोबाइल फोन भी बरामद किया गया हैं।
एसएसपी आदित्य कुमार ने बताया
गया के एसएसपी आदित्य कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ड्रग्स के बड़े कंसाइनमेंट की डिलीवरी होने वाली है। जिसके बाद सिटी एसपी राकेश कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया।
एसआईटी टीम ने जिले के मानपुर प्रखंड के मुफस्सिल थाना मोड़ के देवी मंदिर के समीप पुलिस लगी हुई थी। (Gaya police of bihar seized brown sugar of 3 crore rupees) सूचना के अनुसार दो मोटरसाइकिलों पर सवार तीन युवक ड्रग्स की बड़ी खेप लेकर वहां से गुजर रहे थे।
जिन्हें पुलिस ने दबोच लिया। उनके पास से सवा दो किलोग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया है। गिरफ्तार सभी युवक गया जिले के टनकुप्पा थाना क्षेत्र के बरसैता गांव के रहने वाले हैं।
उन्होंने बताया कि इस ड्रग नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल हैं ? इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस धंधे से जुड़े और कई लोग फरार होने में सफल रहे हैं। जिनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही है।