गया जिले से इस वक्त की बड़ी खबर है जहां नक्सल प्रभावित क्षेत्र इमामगंज के दुखदपुर गांव के पास से सीआरपीएफ कोबरा और जिला पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर एक नक्सली को गिरफ्तार किया है। उसके पास से पुलिस ने दो एके-47 और एक इंसास राइफल बरामद किया है।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
इसके अलावा मैगजीन भी बरामद किए गए हैं। फिलहाल दुखदपुर गांव में सीआरपीएफ की छापेमारी जारी है। घटना की आधिकारिक अभी तक नहीं की गयी है।
दो दिन पहले औरंगाबाद के जंगल से सीआरपीएफ के जवानों ने हथियार का जखीरा बरामद किया था। इमामगंज के दुखदपुर गांव जंगलों के बीच में है। इमामगंज के दुखदपुर गांव नक्सल प्रभावित क्षेत्र माना जाता है। सीआरपीएफ, सूचना के आधार पर सर्च अभियान में थी।
इसी दौरान दुखदपुर में दो अलग-अलग बोरे में हथियार होने का उसे शक हुआ। इस दौरान जब उन प्लास्टिक के बोरों की जांच की गई तो पता चला कि उसमें दो एके- 47 है। इसके बाद पुलिस ने दूसरे बोरे को खोला कर चेकिंग किया तो उसमें से एक इंसास राइफल निकली. हथियार के मिलते ही सीआरपीएफ और जिला पुलिस और भी सजग हो गई।
पुलिस ने घटनास्थल से अशोक कुमार भोक्ता को गिरफ्तार किया है लेकिन सीआरपीएफ और जिला पुलिस ने पकड़े गए नक्सली के नाम का खुलासा अभी तक नहीं किया है। गिरफ्तार नक्सली से सीआरपीएफ की पूछताछ कर रही है। पढ़िए पूरी खबर
जानकारी के अनुसार, दो दिन पहले औरंगाबाद के जंगल से सीआरपीएफ ने हथियार का जखीरा बरामद किया था। इमामगंज का दुखदपुर गांव नक्सल प्रभावित क्षेत्र माना जाता है। सीआरपीएफ, सूचना के आधार पर सर्च अभियान में थी। इसी दौरान दुखदपुर में दो अलग-अलग बोरे में हथियार होने का उसे शक हुआ। इस पर जब उन प्लास्टिक के बोरों की जांच की गई तो पता चला कि उसमें दो एके- 47 है। इसके बाद पुलिस ने दूसरे बोरे को खोला कर तो उसमें से एक इंसास राइफल निकली। हथियार के मिलते ही सीआरपीएफ और जिला पुलिस और भी सजग हो गई।
पुलिस ने घटनास्थल से अशोक कुमार भोक्ता को गिरफ्तार किया है। लेकिन सीआरपीएफ और जिला पुलिस ने पकड़े गए नक्सली के नाम का खुलासा अभी तक नहीं किया है। गिरफ्तार नक्सली से सीआरपीएफ की पूछताछ कर रही है। इधर, औरंगाबाद में भी नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया जा रहा है। औरंगाबाद में भी सीआरपीएफ के जवानों को सफलता मिली है। सीआरपीएफ के जवानों ने पचरुखिया जंगल के सहजपुर सहियारी के पास स्थित खुटवां बथान के पास नक्सली ठिकाने से एक विदेशी राइफल एवं अत्याधुनिक हथियार के करीब 125 कारतूस समेत अन्य सामान को बरामद किया है। हालांकि अभियान के दौरान नक्सलियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है।