गया में डायल 112 की टीम पर अपराधियों ने हमला करते हुए बाइक और पिस्टल छीनकर भाग गए। इस दौरान (Police attacked in Gaya, bikes looted) अपराधियों की फायरिंग से पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं। वारदात, जिले के मुफस्सिन थाना क्षेत्र का है।
जहां, बीती रात मेहता पेट्रोल पंप के सामने आरओबी के पास अपराधियों ने स्थानीय लोगों को लूटा भी उन्हें पीटा भी। जब पुलिस पहुंची तो पुलिस को भी अपराधियों ने नहीं बख्शा। उनकी पिस्टल और बाइक लेकर चलते बने। पुलिस पर फायरिंग भी की।
डायल 112 की टीम को जानकारी मिली
जानकारी के अनुसार, डायल 112 की टीम को जानकारी मिली कि उक्त आरओबी के पास कुछ अपराधी तत्व लोगों के साथ लूटपाट की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। जैसे ही डायल 112 की बाइक गश्ती टीम वहां पहुंची। अपराधियों ने लोगों को छोड़ पुलिस पर ही अटैक कर दिया।
आठ से दस की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने
जानकारी के अनुसार, आठ से दस की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी। बाइक सवार पुलिसकर्मियों का जवाबी कार्रवाई शुरू ही हुआ था कि दोनों पुलिस जवानों को अपराधियों ने घेर लिया। उनकी पिटाई कर दी। इसमें एक पुलिस जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इस दौरान अपराधियों ने हथियार के बल पर पुलिस जवान का एक सर्विस रिवॉल्वर (लोडेड मैगजीन समेत) और बाइक लूट लिया और फरार हो गए। वैसे, पुलिस अभी पिस्टल छिनने की पुष्टि नहीं कर रही है।
एसपी आशीष भारती ने बताया
गया के एसपी आशीष भारती ने बताया एसआईटी टीम सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन और पूछताछ के बाद अपराधियों की पहचान कर ली गई है। सूचना मिलने के बाद त्वरित कार्रवाई करते दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। छीनी गई बाइक को बरामद कर लिया गया है। अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी हो रही है। फरार चल रहे अन्य अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी हो जाएगी। डीएसपी सुनील कुमार पांडेय ने बताया कि फिलहाल लूटे गए सर्विस रिवॉल्वर बरामद नहीं की जा सकी है।